बहराइच। बहराइच में चोरी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक युवक 215 पेटी टूथपेस्ट की चोरी करके दिल्ली से अपने गांव आ गया था। टूथपेस्ट की कीमत करीब 11 लाख रुपये है, युवक को लगा कि अब वह दिल्ली से बहराइच अपने गांव आ गया है तो उसे कौन ही पकड़ेगा लेकिन दिल्ली पुलिस अचानक उसके गांव पहुंच गई और उसे गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने आरोपी के घर से टूथपेस्ट की पेटियां को भी बरामद कर लिया है।
दिल्ली के लाहौरी गेट थाने में एक युवक ने 215 पेटी टूथपेस्ट चोरी होने का मामला दर्ज करवाया था। पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी। इस मामले में पुलिस को संतोष नामक युवक की तलाश थी। जांच में सामने आया कि आरोपी बहराइच के जरवल रोड थाना क्षेत्र का रहने वाला है। फिर क्या था, लाहौरी गेट थाने में कार्यरत पुलिस उपनिरीक्षक रमाकांत और सहायक उपनिरीक्षक हरेंद्र सिंह आरोपी को खोजते-खोजते बहराइच आ गए और जरवल रोड थाना पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी।
इसके बाद पुलिस आरोपी संतोष के गांव खासेपुर पहुंच गई। पुलिस ने गांव से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और छापेमारी के दौरान पुलिस को गायब हुए टूथपेस्ट भी बरामद कर लिया। इन पेटियों को प्लास्टिक शीट से ढंककर रखा गया था, जिनकी कीमत 11 लाख रुपए है।
इस मामले में जरवल रोड थाने के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने यूपी पुलिस को साथ लेकर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली पुलिस ने चोरी हुई टूथपेस्ट पेटियों को भी बरामद कर लिया है। पुलिस आरोपी युवक को अपने साथ लेकर दिल्ली चली गई है।