बहराइच। जनपद में बुधवार को कृषि विभाग ने खाद की दुकानों पर छापेमारी की। बिना लाइसेंस के खाद की बिक्री करने पर एक दुकान को सील कर दिया है जबकि पांच दुकानों का लाइसेंस निलंबित कर दिया है।
जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पांडेय ने बताया कि कुल 48 दुकानों पर छापेमारी की गई। उन्होंने बताया कि रामपुर धोबियाहार पिपरिया गांव में बिना लाइसेंस के खाद की दुकान संचालित होता मिला। जिस पर तेज बहादुर पुत्र शिव कुमार की दुकान को सील कर एफआईआर के निर्देश दिए गए हैं। जबकि रामपुर धोबियाहार में संचालित अजय वर्मा खाद भंडार, बृजमोहन खाद भंडार, सुधीर जायसवाल, जरवल के नयापुरवा में संचालित दिव्य बाराबंकी हरियाली केंद्र और मोहित कृषि केंद्र का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है।
अधिकारी ने बताया कि एग्री जंक्शन राजवापुर, एग्री जंक्शन वन स्टॉप रामपुर और रामादल खाद भंडार राजापुर को नोटिस जारी किया गया है। जबकि 22 खाद के नमूना जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। इस अभियान में सदर तहसील में उप कृषि निदेशक टीपी शाही, महसी में उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी उदय शंकर सिंह, कैसरगंज में कृषि रक्षा अधिकारी प्रिय नंदा, पयागपुर में भूमि संरक्षण अधिकारी और नानपारा, मोतीपुर में जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पांडेय ने छापेमारी की।
ई पास मशीन से ही लें खाद
जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पांडेय ने बताया कि इस समय रवी सीजन चल रहा है। ऐसे में किसान बीज राजकीय बीज भंडार से ही लें। उन्होंने कहा कि खाद ई पास मशीन से आधार कार्ड के द्वारा ही प्राप्त करें। जिससे किसानों को दिक्कत न हो।