सीतापुर। यूपी के सीतापुर में दरोगा का सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया है। उनकी जगह पर दूसरे इंस्पेक्टर को प्रभार सौंपा गया है। एसपी ने जांच के बाद यह कार्रवाई की है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें एक पुलिसकर्मी फरियादी महिला से अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहा था।
वायरल वीडियो मिश्रिख कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अवधराज सिंह सेंगर का बताया जा रहा है। वीडियो में कोतवाली प्रभारी कुर्सी पर बैठे दिख रहे हैं। उनके सामने दो महिलाएं खड़ी दिखती हैं। सवाल-जवाब के बाद कोतवाल का लहजा बदल जाता है और वह महिला से अभद्र भाषा में बात करने लगते हैं। इसी बीच एक और महिला फरियादी आती है। प्रभारी निरीक्षक, उसी लहजे में इस महिला फरियादी से भी बात करते हैं।
करीब 27 सेकेंड के इस वायरल वीडियो में प्रभारी निरीक्षक महिला से कहते हैं, तू यह कैसे कह रही है। तू कानून चलाएगी, थाना तू चलाएगी। यही नहीं, इसके बाद महिला से गाली-गलौज भी करते हैं। कोतवाली इसी लहजे में कई और सवाल भी करते हैं। तीसरी महिला फरियादी से पूछते हैं तू कौन है।
मामला एसपी घुले सुशील चंद्रभान के पास पहुंचा तो बुधवार को उन्होंने इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर दिया। सीओ मिश्रिख सुशील यादव ने बताया थी एसपी ने कार्रवाई की है। उनके स्थान पर जितेंद्र ओझा को इंस्पेक्टर बनाया गया है।