बहराइच। जनपद में मानवता को शर्मसार करने मामला प्रकाश में आया है। खैरीघाट थाना क्षेत्र के ग्राम मटेरा में अज्ञात महिला के द्वारा नवजात शिशु को जन्म देने के खेत में छोड़ दिया गया। बच्ची को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
क्षेत्र के ग्राम मटेरा में पलरी बाग है। मंगलवार का मटेराकला के ग्रामीण खेतों की ओर जा रहे थे। इसी दौरान किसी नवजात के रोने की आवाज आई तो वो खेत में पहुँचे जहाँ उन्हें पुआल का ढेर में नवजात बच्ची पड़ी मिली। खेत में नवजात मिलने की सूचना पर तत्काल पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गयी। इसके बाद बच्ची को सीएचसी पर लाया गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल ले जाने की सलाह दी।
एसओ निखिल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि महिला आरक्षी नेहा के साथ उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका उपचार चल रहा है। बाल कल्याण समिति अध्यक्ष सतीश श्रीवास्तव ने भी समिति के दो सदस्यों को मौके पर जाने के निर्देश दिए। इसके बाद मौके पर पहुंची मजिस्टेट दीपमाला प्रधान व अर्चना पांडेय जिला अस्पताल पहुंची। उन्होंने बाल रोग विशेषज्ञ असद अली से बच्ची के स्वास्थ के बारे में जानकारी ली।
नवजात के स्वस्थ्य होने की बात चिकित्सक द्वारा बताए जाने पर उसे डिस्चार्ज करा कर विशेषक विशेषज्ञ दत्तक ग्रहण अभिकरण गोंडा भेजे जाने का आदेश पारित किया गया। इसके लिए चाइल्डलाइन कार्यकर्ता मनीष यादव, अवधेश मिश्रा को सुरक्षा के साथ नवजात को गोंडा में संरक्षित कराने का निर्देश दिया गया।