लखनऊ। यूपी की योगी सरकार के निर्देश पर राज्य में मदरसों के सर्वे का काम पूरा किया जा चुका है। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने मदरसा सर्वे रिपोर्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि गैर कानूनी कार्यों में लिप्त मदरसों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इन मदरसों को सरकार बंद करा देगी।
मदरसों की सर्वे रिपोर्ट आने के बाद ब्रजेश पाठक कहा कि प्रदेश में भाजपा ने कानून का राज स्थापित किया है, विपक्षियों को यह रास नहीं आ रहा। इस कारण अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। जो भी मदरसे गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त हैं, उन्हें बंद करा दिया जाएगा। इससे पहले भी डिप्टी ने कहा है कि प्रदेश में बिना मान्यता प्राप्त किए चलने वाले मदरसों की जांच होगी। मदरसों की जांच का अहम पहलू उन्हें मिलने वाली वित्तीय सहायता होगी। किसी भी हाल में गलत तरीके से संचालित मदरसों को प्रदेश में नहीं चलने दिया जाएगा। जो मदरसे गैर कानूनी हैं, उन्हें चिह्नित कर रहे हैं, उन पर कार्रवाई करेंगे।
बता दें प्रदेश के सभी 75 जिलों में मदरसा सर्वे का काम पूरा हो गया है। कुल 8496 गैर मान्यता प्राप्त मदरसे मिले हैं। अब तक 60 जिलों ने मदरसा सर्वे की रिपोर्ट शासन को सौंप दी है। शेष 15 जिलों को 15 नवंबर तक अपनी रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।
बहराइच में इतने मिले गैर मान्यता प्राप्त मदरसे
बहराइच के जिला अल्पसंख्यक अधिकारी संजय मिश्रा ने बताया कि जनपद में कुल 792 मदरसे संचालित हैं जिनमें मान्यता प्राप्त मदरसों की संख्या 302 है और 11 मदरसे राज्य सरकार द्वारा अनुदानित हैं वहीं जिले में 491 मदरसे गैर मान्यता प्राप्त यानी अवैध तरीके से संचालित होते पाए गए हैं। इनमें सबसे अधिक 107 गैर मान्यता प्राप्त मदरसे नानपारा तहसील क्षेत्र अंतर्गत इंडो नेपाल बॉर्डर क्षेत्र में पाए गए हैं।