सुल्तानपुर। यूपी के सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर 14 अक्टूबर को दर्दनाक सड़क हादसा हुआ था। तेज रफ्तार BMW कार सामने से आ रहे कंटेनर में जा घुसी थी, हादसे में चार लोगों की मौत हुई थी। घटना से पहले का उनका फेसबुक लाइव सामने आया है इसमें दिख रहा है कि BMW की रफ्तार 230 थी और इसे 300 किमी के पार पहुंचाने के लिए कार चालक को कहा जा रहा था। इस दौरान कोई बोलता नजर आया था कि चारों मरेंगे और वही हुआ। कार सामने से आ रहे कंटेनर में जा घुसी, जिसमें चारों की मौत हो गई।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो फेसबुक लाइव का है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे कार की रफ्तार 60 किमी प्रति घंटे से बढ़ते बढ़ते 230 किमी प्रति घंटे तक पहुंच जाती है। वीडियो में एक युवक कहता है कि ऐसे नहीं चलेगा, इस गाने पर 300 पर पहुंचा देगा। तभी चालक कहता है कि सीट बेल्ट लगा लीजिए सब लोग। युवक कहता है कि चारो मरेंगे। चालक कहता है कि शांति रहिए तभी चला पाएंगे, सीधी रोड़ मिलने दीजिए। चालक कहता है कि गाना मत बजाइए अभी, जबकि दूसरा युवक लगातार अपने मोबाइल फोन को कार से कनेक्ट करने के लिए कहता है। युवक कहता है कि अगर मेरा फोन कनेक्ट करते हो तो इस गाने पर इसकी स्पीड को 300 तक पहुंचा लोगे।
वहीं दूसरा वीडियो सामने आया है उसमे कार में बैठा युवक कहता है, कम से कम 290 होना चाहिए, पेलो, जितना पेल सकते हो, और तेज। देख सीधा है, यह तो पूरा रास्ता सीधा है। 50 हजार रुपए सर्विसिंग पर इसीलिए तो लगाए हैं। कोई स्पीड ब्रेक मत करना। 300 होना चाहिए, ये ब्रेक क्यों मार रहे हो, छोड़ो मत, छोड़ो मत। हालांकि कार में बैठा दूसरा युवक बार-बार कहता है आराम से, आराम से।
कार के परखच्चे उड़ गए
यह हादसा सुल्तानपुर के हालीपुर थाना क्षेत्र में हुआ है। यह वही जगह है जहां पर 6 अक्टूबर को सड़क पर मरम्मत का काम हुआ था। यहां पर यूपी एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी ने डायवर्सन भी किया था। शुक्रवार दोपहर तकरीबन 3.50 बजे बीएमडब्ल्यू कार जोकि बिहार के रोहतक से आ रही थी और दिल्ली की ओर जा रही थी, जबकि कंटेनर ट्रक लखनऊ से बिहार जा रहा था, इसी दौरान कार ट्रक से टकरा गई।
शव के टुकड़े-टुकड़े निकाले गए
हादसे के बाद काफी तेज आवाज आई, टक्कर इतनी तेज थी कि मौके पर ही चारो कार सवारों की मौत हो गई और कार को काटकर उनके शव के टुकड़े निकाले गए। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने 112 नंबर पर फोन करके पुलिस को इसकी जानकारी दी थी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सभी यात्री बिहार के थे, जबकि कार उत्तराखंड के अल्मोड़ा स्थित एक स्कूल के नाम पर रजिस्टर थी। पीड़ितों के शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है।