नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस ब्रहस्पतिवार को देश के विभिन्न राज्यों में धूमधाम से मनाया गया। इसी क्रम में चतुर्थ विश्व योग दिवस के अवसर पर समृद्धि वेलफेयर एवं प्रस्तरवात्सल्य (कैवल्य) के तत्त्वाधान में आयोजित एक दिवसीय योग शिविर कार्यशाला का आयोजन (हरिद्वार राय इण्टर कॉलेज बभनियाँव कमालपुर चन्दौली) के परिसर में सुबह 7 बजे किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन एवं स्मृति शेष हरिद्वार राय के चित्र पर माल्यार्पण करके किया गया। इस दौरान राजधानी लखनऊ से आए योगाचार्य शेष शुक्ला एवं अजीत वर्मा ने विद्यार्थियों एवं क्षेत्रवासियों को वर्तमान में शारीरिक बीमारियों से उबरने के लिए योगासन एवं प्राणायाम कराया। ताड़ासन, भुजंगासन, सूर्यनमस्कार, भ्रामरी, सिंघासन, शशांकआसन आदि आसनों के द्वारा विभिन्न बीमारियों से बचने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम अंत मे माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के सदस्य एवं विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ हरेंद्र कुमार राय ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। धन्यवाद ज्ञापन करते हुए डॉ हरेंद्र कहा कि आज समाज में जिस तरह से लोग आपस मे बंट रहे हैं उसे जोड़ने का कार्य योग करता है।
साथ ही योग हमारे भारत मे ऋषि मुनियों के द्वारा दिया हुआ एक दिव्य प्रसाद है। उन्होंने कहा कि आज विश्व के 191 देशों में योग का कार्यक्रम चल रहा है, ये चमत्कार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया गया है। इस अवसर पर डॉ राय ने दोनों योगाचार्यों को गीता देकर सम्मानित किया। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ राम प्रताप राय, संतोष पाण्डेय, सुनील सिंह, विनोद सिंह, आनंद राय, उमेश सिंह, प्रदीप श्रीवास्तव, मंजीत सिंह, सतीश सिंह, रामप्यारे मौर्य, फकरुद्दीन खान एवं पूरा विद्यायल परिवार उपस्थित रहा। इसके साथ ही क्षेत्रीय भाजपा नेता राजेश सिंह, रमेश राय, परमानंद सिंह, श्री राम चौबे, आलोक राय, गणेश अग्रहरि, बन्धु राम एवं क्षेत्रीय जनता ने योग दिवस का लाभ उठाया।