बहराइच। किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए विकास भवन सभागार में किसान दिवस आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नगर मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार यादव ने कहा कि किसान प्रदेश सरकार की शीर्ष प्राथमिकता हैं। खेती किसानी को लेकर किसानों की जो भी समस्याएं हैं उन्हें समय से निस्तारित कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का प्रयास होगा कि जिले के किसानों को समय से खाद, बीज, उर्वरक एवं सिंचाई की सुविधा उपलब्ध रहे।
इस दौरान उप निदेशक कृषि डा. आरके. सिंह ने किसानों को फसल बीमा योजना के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि जिन किसानों का किसान क्रेडिट कार्ड नहीं बना है ब्लाक स्तर पर आयोजित होने वाले शिविर में वांछित अभिलेखों के साथ जाकर केसीसी बनवा लें ताकि उन्हें फसल बीमा योजना का भी लाभ प्राप्त हो सके। उप निदेशक कृषि ने फसल बीमा योजना के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि इच्छुक किसान 01 से 31 जुलाई 2018 के बीच अपने नज़दीकी जन सेवा केन्द्र के माध्यम से अपनी फसल का बीमा करा कर योजना का लाभ उठायें। उन्होंने बताया कि विभागीय योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए सभी इच्छुक किसानों के लिए अनिवार्य है कि वे विभागीय वेबसाइट पर अपना पंजीकरण अवश्य करा लें। किसान दिवस के दौरान मौजूद अन्य किसानों की ओर से नहरो, तालाबों तथा ट्यूबवेल इत्यादि के सम्बन्ध में सुझाव दिये गये। किसान दिवस में मौजूद मिहींपुरवा क्षेत्र के किसानों से पशुओं को गलाघोटू रोग के बचाव का टीका लगवाये जाने की मांग की गयी।
इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी राम शिष्ट, नवीन चन्द्र शुक्ल, डीडी वर्मा, सुनील कुमार, एसबी सिंह, सहायक निदेशक मत्स्य बृजेश कुमार, उप महाप्रबन्धक जिला सहकारी बैंक रामपाल सिंह, मुकेश कुमार, एके सिंह एवं प्रगतिशील कृषक शैलेन्द्र अवस्थी, रामफेर पाण्डेय, अनिल मिश्रा, विवेकानन्द मिश्रा, सुरेश गिरी सहित तमाम किसान मौजूद रहे।