बहराइच। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाएगा। इसी क्रम में उसी दिन सुबह 7 बजे से अगले एक घंटे तक तक जनपद मुख्यालय, तहसील, ब्लाक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर सामूहिक योगाभ्यास (मास योग प्रदर्शन) का आयोजन किया जायेगा।
अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जनपद में विभिन्न स्तरों पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को सफल आयोजन के लिए जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने तहसीलों के लिए सम्बन्धित उप जिलाधिकारी तथा ब्लाकों के लिए खण्ड विकास अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित किया है। इस सम्बन्ध में खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि ग्राम पंचायत अधिकारी/ग्राम विकास अधिकारी के माध्यम से ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यक्रम का सफल आयोजन सुनिश्चित करायें।
योग दिवस इन्दिरा गांधी स्टेडियम में मनाया जायेगा। डीएम ने बताया कि आयुष मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस आयोजन में युवाओं को जोड़ते हुए उत्साहपूर्वक मनाया जाए। इस अवसर पर कुशल योग शिक्षकों की मदद से प्रवचन, लेक्चर एवं संवाद जैसी अन्य गतिविधियां भी करायी जा सकती हैं।