बहराइच। आम जनता की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए हर बार की तरह मंगलवार को सम्पूर्ण समाधान दिवसों की श्रृंखला में तहसील पयागपुर में जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जन समस्याओं की सुनवाई करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्राप्त प्रार्थना पत्रों का एक सप्ताह के अन्दर निस्तारण करा दिया जाए।
इस दौरान पहले से लम्बित प्रार्थना-पत्रों की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि लीड बैंक प्रबन्धक, चकबन्दी अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी के स्तर पर कुछ प्रार्थना-पत्र लम्बित हैं और डिफाल्टर की स्थिति में हैं। इस पर कड़ी नाराज़गी व्यक्त करते हुए उन्होंने डिफाल्टर अधिकारियों को निर्देश दिया कि तत्काल लम्बित प्रार्थना-पत्रों का निस्तारण कराया जाए। इस अवसर पर उन्होंने मौजूद अधिकारियों से कहा कि प्राप्त हुए प्रार्थना-पत्रों का निस्तारण एक सप्ताह के अन्दर अवश्य कर दें।
समाधान दिवस में प्राप्त 227 में से 32, महसी में प्राप्त 133 में से 16, नानपारा में प्राप्त 75 में से 07, मिहींपुरवा (मोतीपुर) में प्राप्त 77 में से 03, कैसरगंज में प्राप्त 185 में से 17 तथा तहसील सदर बहराइच में प्राप्त 43 में से 08 प्रार्थना-पत्रों का निस्तारण मौके पर किया गया।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी वीरेन्द्र सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ बलवन्त सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए सुनील कुमार सिंह, उपायुक्त मनरेगा शेषमणि सिंह, उप निदेशक कृषि डा. आरके सिंह, जिला कृषि अधिकारी राम शिष्ट, जिला पूर्ति अधिकारी राकेश कुमार सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, तहसीलदार शिवध्यान पाण्डेय, खण्ड विकास अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, पुलिस अधीक्षक सभाराज, ज्वाईन्ट मजिस्ट्रेट प्रशिक्षु आईएएस प्रभाष कुमार, उप जिलाधिकारी डा. संतोष उपाध्याय, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एके पाण्डेय व अन्य लोग मौजूद रहे।