बहराइच। जिले में भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त है। बावजूद इसके आज गुरुवार को दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन करने पहुंचे श्रद्धालुओं का उत्साह देखने को मिला।
दुर्गा पूजा समिति, श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा महोत्सव समिति, जय श्री अम्बे दुर्गा पूजा समिति, श्री नव दुर्गा पूजा समिति, जय श्री जगदम्बे पूजा समिति और जय माँ अम्बे दुर्गा पूजा समिति द्वारा मिहींपुरवा कस्बे में तमाम स्थान पर दुर्गा प्रतिमा के पांडाल लगाए गये थे। जिसका विसर्जन किया जा रहा है। भारी बारिश में ढोल-नगाड़े और डीजे की धुन पर मां के भक्त जमकर झूमे। महिलाएं व बच्चे भी खूब थिरके। मातारानी के जयघोष से पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा।
इसके अलावा श्री नव दुर्गा पूजा विसर्जन मेला महासमिति तमाचपुर के तत्वाधान में भारी बरसात के बीच इलाके की सभी माता की प्रतिमाओं को सकुशल घाट पर विसर्जित करके कार्यक्रम संपन्न कराया गया। मां के भक्तों ने भीगते हुए भक्तिमय माहौल के साथ नाचते गाते हुए बरूहाघाट के तमाजपुर में आने वाली 14 प्रतिमाओं को पूजा-अर्चना के साथ घाट पर विसर्जित कराया। मेला महासमिति के कोषाध्यक्ष योगेश लोधी ने विसर्जन सकुशल संपन्न कराने के लिए श्रद्धालुओं, नव दुर्गा पूजा विसर्जन मेला महासमिति के अन्य कार्यकर्ताओं व पुलिस प्रशासन को धन्यवाद दिया। इस मौके पर महासमीति के अध्यक्ष अनुज, कोषाध्यक्ष योगेश लोधी, संजय वर्मा, टीकाराम, राम मनोहर, मंगल, गुरुदीन, राजकुमार यादव, राजित राम यादव, मनीराम, कैलाश, रमेश, अशोक, गौतम व पुलिस प्रशासन कड़ी मुस्तैदी के साथ मौजूद रहा।
वहीं डीएम डॉ. दिनेश चन्द्र व एसपी केशव कुमार चौधरी ने नगर क्षेत्र के झिंगहाघाट तथा तहसील नानपारा व मिहींपुरवा सहित अन्य क्षेत्रों में विसर्जन स्थलों का भ्रमण कर हालात का जायजा लेते रहे तथा ड्यूटी पर तैनात प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते रहे।
पुलिस अधीक्षक बहराइच डॉ केशव कुमार चौधरी ने सूर्यास्त से पहले मूर्ति विसर्जित करने की श्रद्धालुओं से अपील की है। उनका कहना है कि भारी बारिश हो रही है घाटों का जलस्तर भर चुका है ऐसे में सूर्यास्त से पहले मूर्तियों का विसर्जन कर दिया जाए ताकि किसी प्रकार की कोई जनहानि होने की सूचना ना हो। सुरक्षा के दृष्टिगत प्रशासन द्वारा घाटों पर एनडीआरएफ राहत दल को लगा दिया गया है।