बहराइच। पड़ोसी देश नेपाल में गुरुवार को एक बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में पलट गई । बस में सवार 16 यात्रियों की मौत हो गई जबकि लगभग दो दर्जन लोग घायल हो गए। घटना के दौरान मौके पर चीख पुकार मच गई है।
एक निजी बस यात्रियों को लेकर नारायणगढ़ से पथरिया होते हुए वीरगंज जा रही थी। पहाड़ी रास्तों पर भारी बरसात होने के कारण मार्ग काफी फिसलन भरा था। जिससे बस जीतपुर सिमरा-22 के पास स्थित तीन नंबर पुल से अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। घटना की जानकारी होते ही नेपाल पुलिस व नेपाल सशस्त्र सेना के जवानों ने मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव के कार्य तेज कर दिए। सभी घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
मकवानपुर जिला पुलिस के इंस्पेक्टर बलराम श्रेष्ठ ने बताया कि 12 ने मकवानपुर जिले के हेतौदा अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, जबकि चुरेहिल अस्पताल में दो और मकवानपुर अस्पताल और चितवन में एक-एक की मौत हो गई। अन्य 24 लोग घायल हो गए और उनका इलाज चल रहा है।
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच बस को कब्जा में ले लिया है । पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि बस कैसे पलट गई इसकी तककीकात जारी है। जांच पड़ताल पूरा होने के बाद ही घटना की सही जानकारी मिल सकेगी।