बहराइच। बौंडी थाना क्षेत्र ग्राम पंचायत अमवा तेतारपुर में मगरमच्छ भारी बारिश में जलभराव के चलते अब आबादी में दस्तक देने लगा है। जिससे ग्रामीणों में दहशत है। इसकी सूचना वन कर्मियों को दी गयी है।
अमवा तेतारपुर में स्थित तालाब में तीन मगरमच्छ रहते हैं। यहां पांच दिनों में लगातार चार दिनों तक हुई बारिश से जलस्तर बढ़ गया जिस वजह बारिश का पानी गांव के किनारे पहुँच गया। पानी बढ़ने की वजह से मगरमच्छ घनी आबादी में जा पहुँचा। ग्रामीणों ने बताया कि रविवार रात 8:30 बजे घर के सामने मगरमच्छ दिखाई दिया। मगरमच्छ दिखने से गांव में दहशत का माहोल है।
ग्रामीणों ने बताया कि मगरमच्छ निकलने की सूचना वन विभाग को दी गई है। कैसरगंज रेंजर विनोद यादव ने बताया कि टीम को मौके पर भेजा गया है।
बताया जाता है कि डेढ़ माह पूर्व कैसरगंज वन क्षेत्राधिकारी को इस प्रकरण से अवगत भी कराया गया था। वन महकमे की टीम पहुंची भी थी। रेस्क्यू का प्रयास विफल हो गया जबकि उस समय पानी बहुत काफी कम था। अब अमवा तेतारपुर में चारों ओर पानी ही पानी है।