लखनऊ। डुप्लीकेट सलमान खान के नाम से पहचाने जाने वाले आजम अली अंसारी ने सोमवार को सिटी स्टेशन पर सरेंडर कर दिया। रेलवे पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया। वहां से उसे जेल भेज दिया गया। एनईआर के सिटी स्टेशन के पास पटरियों पर शर्ट उतारकर रील बनाने के आरोप में आरपीएफ उसकी तलाश कर रही थी।
आजम अली अंसारी ने 23 अगस्त को सोशल मीडिया के लिए लखनऊ सिटी स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर ‘तेरे नाम’ मूवी के ‘तेरे नाम हमने किया है…’ गाने पर वीडियो बनाया। जिसमें वह बगैर शर्ट केनजर आ रहा है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लखनऊ सिटी आरपीएफ सक्रिय हो गई। आरपीएफ प्रशासन ने आजम अली अंसारी के खिलाफ आरपीएफ एक्ट की 147, 145 व 167 धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया। आजम इससे पहले लुलु मॉल समेत अन्य स्थानों पर भी ऐसे ही वीडियो बना चुका है।
वहीं केस दर्ज होते ही आजम अली फरार हो गया। इस बीच उसकी तलाश में आरपीएफ की टीम ने चौक के कई इलाकों में दबिश भी दी। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के आरपीएफ कमांडेंट ने ने कहा कि उसके खिलाफ बिना अनुमति वीडियो बनाने और रेलवे लाइन पर धूम्रपान करने के संबंध में मुकदमा दर्ज किया गया था।
मामले की जांच निरीक्षक सुरेश कुमार कर रहे थे। आरपीएफ ने आजम अली अंसारी के घर पर दबिश दी तो उसके भाई ने सोमवार को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट लखनऊ सिटी पर अभियुक्त आजम अली अंसारी को हाजिर कराया है।