अलीगढ। यूपी के अलीगढ़ में सोमवार को एक मगरमच्छ टहलते हुए यहां के प्राथमिक स्कूल में पहुंच गया। ग्रामीणों की नजर जब मगरमच्छ पर पड़ी को हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने लाठी डंडे से पीट-पीटकर मगरमच्छ को पहले अधमरा किया फिर एक क्लास में बंद कर वन विभाग को सूचना दी। मगरमच्छ को फिलहाल काली नदी में छोड़ दिया गया है।
तहसील अतरौली के गांव कासिमपुर गदाईपुर स्थित प्राइमरी विद्यालय में सोमवार की दोपहर लोगों ने मगरमच्छ को देखा तो खलबली मच गई। वन विभाग की टीम पहुँचने से पहले ही एक युवक ने मगरमच्छ को पूंछ को पकड़ लिया, इसके बाद ग्रामीणों ने बेरहमी से उस पर डंडे बरसाए। ग्रामीण मगरमच्छ को स्कूल के एक कमरे में बंद कर एसडीएम के पास तहसील मुख्यालय पहुंच गए। वहां हंगामा शुरू किया तो अधिकारियों ने किसी तरह शांत कराया।
गांव के तालाब में अन्य मगरमच्छ होने की जानकारी पर तालाब को खाली कराने के लिखित आश्वासन के बाद ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ। वहीं स्कूल पहुंची वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को अपने कब्जे में लिया। वनरक्षक मनोज कुमार ने बताया कि मगरमच्छ को काली नदी में छोड़ दिया गया है।
ग्रामीणों ने बताया कि आबादी के बीच तालाब में दो मगरमच्छ काफी समय रह रहे हैं। कई बार वन विभाग को सूचना दी गई लेकिन मगरमच्छ नहीं पकड़ा गया। इससे लोगों को हर वक्त भय रहता है। वन विभाग की टीम ने बीडीओ अतरौली से बात कर तालाब का पानी निकालने में सहयोग करने को कहा है ताकि तालाब में मौजूद मगरमच्छ को भी पकड़ा जा सके।