बहराइच। बहराइच की कमान एसपी सिटी सभाराज के हांथ में आने के बाद यहाँ अपराधों पर अंकुश लगने लगा है। थाना खैरीघाट पुलिस ने ब्रहस्पतिवार को मुठभेड़ के दौरान मुखबिर की सूचना पर शातिर इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है, आरोपी पर दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस को कुछ संदिग्ध व्यक्तियों की एकधरा पुल के पास बैठे होने की सूचना मिली थी।
थाना प्रभारी खैरीघाट विनोद यादव अपनी टीम के साथ दबिश देकर जब यथा स्थान पर पहुंचे तो बदमाशों की तरफ से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरु हो गई। इस दौरान पुलिस ने भी जबाबी फायरिंग शुरु कर दी। दोनों तरफ से हुई इस मुठभेड़ में थाना खैरीघाट के का0 प्रमोद चौधरी के दाहिने हाथ में व का0 विनय मौर्या के बाँये पैर में गोली लगी। आख़िरकार दोंनो तरफ से हुई फायरिंग मे अपराधियों में से एक बदमाश के बांये पैर में गोली लगने से घायल हो गया। वहीं अपने साथी को घायल देख घटनास्थल से 2 बदमाश अधेंरे का फायदा उठाकर फरार हो गये। गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ के दौरान अपना नाम राम विलास पुत्र राम दुलारे निवासी ईशानगर जनपद बताया है। आरोपी के कब्जे से तमंचा व 6 जिन्दा कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी शातिर किस्म का बदमाश है जिसपर पहले से ही दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी पर 25 हजार का इनाम भी घोषित था। अभियुक्त के खिलाफ धारा 307 IPC व 3/25 A.Act के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।