बहराइच। पूरे जनपद में 1 जून से 15 अगस्त तक ग्राम स्वराज अभियान का दूसरा चरण संचालित किया जा रहा है। इसका संचालन पंचायती राज संस्थाओं को सुदृढ़ करने एवं सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने, ग्रामीण गरीब परिवारों तक पहुँच बढ़ाने, किसानों की आय को दोगुना करने जैसे राष्ट्रीय प्राथमिकता के कार्यक्रमों पर पुनः विशेष ध्यान देने के उद्देश्य से किया जा रहा है।
जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने शुक्रवार को एक बैठक के दौरान बताया कि ग्राम स्वराज अभियान के दूसरे चरण के लिए जनपद के 1031 ग्रामों को चयनित किया गया है। इसके अंतर्गत चयनित सभी ग्रामों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, सौभाग्य योजना, उजाला योजना, जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, मिशन इन्द्रधनुष आदि योजनाओं का लाभ देना है। डीएम ने बताया कि दूसरे चरण को सफलता पूर्वक क्रियान्वित करने के लिए भारत सरकार की ओर से जनपद के प्रत्येक विकास खण्ड के लिए नोडल अधिकारी नामित किये गये हैं। उन्होंने बताया कि इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए जनगणना वर्ष 2011 के तहत सम्मिलित किसी भी वर्ग की 18 वर्ष से अधिक आयु की महिला भी पात्र होगी। वहीं सौभाग्य योजना के तहत ग्रामीण व नगरीय दोनों क्षेत्रों में बिजली सुविधा से वंचित गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को निःशुल्क कनेक्शन देने की व्यवस्था है। माला श्रीवास्तव ने आमजन से अपील की है कि चयनित ग्रामों में आयोजित होने वाली चौपाल में विभिन्न योजना की पात्रतानुसार वांछित दस्तावेज़ों के साथ उपस्थित होकर योजनाओं का भरपूर लाभ उठायें।