बहराइच। राष्ट्रीय आपदा प्रबन्ध प्राधिकरण के तत्वावधान में प्रदेश के बाढ़ प्रभावित जनपदों में आयोजित होने वाले मॉक ड्रिल का डीएम माला श्रीवास्तव ने एसपी सिटी सभाराज के साथ जिला मुख्यालय स्थित आपदा प्रबन्ध केन्द्र में स्थापित लाजिस्टिक सेक्शन, प्लानिंग सेक्शन तथा आपरेशन सेक्शन का निरीक्षण करके शुभारम्भ किया। .इस अवसर पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में संभावित बाढ़ के दौरान ड्रोन व सेटेलाइट कैमरों की व्यवस्था के लिए शासन से मांग की गयी है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में संभावित बाढ़ के दृष्टिगत नदियों के जल स्तर पर सतत् दृष्टि रखने, वार्निंग की सूचना समस्त सम्बन्धित को पहुँचाने , बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से सूचना प्राप्त कर सम्बन्धित प्रभारियों को अवगत कराते हुए आपदा प्रभावित व्यक्तियों तक राहत पहुंचाने आदि समस्त कार्यों के सम्पादन हेतु पूर्वाभ्यास के लिए लाजिस्टिक सेक्शन, प्लानिंग सेक्शन तथा आपरेशन सेक्शन स्थापित किया गया है। जबकि आपरेशन सेक्शन के तहत बाढ़ से बचाव के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए आवश्यक योजना पूर्ण किए जाने हेतु कार्यवाही संचालित करने का पूर्वाभ्यास कराया जायेगा। इस कार्य के लिए अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व ज्वाईन्ट मजिस्ट्रेट प्रशिक्षु आईएएस को प्रभारी अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी राम सुरेश वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक नगर अजय प्रताप, नगर मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार यादव, उप जिलाधिकारी महसी गुलाम सरवर, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. बलवन्त सिंह, सूबेदार चन्द्रिका प्रसाद मिश्रा, महाराज सिंह इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य कैप्टन एस.एन. शुक्ला, उप प्रधानाचार्य आर.एस. पाण्डेय, पं. वैद्य भगवानदीन मिश्र गांधी इण्टर कालेज के चीफ ऑफिसर एस.के. तिवारी व अन्य सम्बन्धित अधिकारी, महाराज सिंह व गांधी इण्टर कालेज के एनसीसी कैडेट्स सहित अन्य लोग मौजूद रहे।