बहराइच। विकास भवन सभागार में ब्रहस्पतिवार को आयोजित बैठक के दौरान राज्य मंत्री डा. महेश शर्मा ने कहा कि जिले के सर्वांगीण विकास के लिए कृषि आधारित उद्योगों को बढ़ावा दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि कृषि आधारित उद्योगों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जनपद में फूडपार्क की स्थापना की जायेगी।
उन्होंने कहा कि जनपद भ्रमण का मुख्य उद्देश्य यह है कि स्थानीय जन प्रतिनिधियों व प्रबुद्धजनों से सुझाव लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में 17 जून को आयोजित होने वाली नीति आयोग की बैठक में आवश्यक सुझाव दिये जा सकें। उन्होंने मंत्रालय के सचिव अशोक कुमार को निर्देश दिया कि जनपद में कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग में पयर्टन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए जनप्रतिनिधियों के सुझाव से कार्ययोजना तैयार करें. इस दौरान डा. शर्मा ने डीएम को निर्देश दिया कि गांव में आयोजित होने वाली चौपालों में सम्बन्धित अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करायी जाय। इस बैठक में जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद में शिक्षा के विकास के लिए समर कैम्प आयोजित किये जा रहे हैं।
इसके लिए प्रथम संस्था द्वारा शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया है। उन्होंने ग्राम स्वराज अभियान के प्रथम चरण तथा द्वितीय के लिए चयनित योजनाओं के प्रगति का विवरण प्रस्तुत करते हुए माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को पूरा किये जाने तथा रिमोट एरिया में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों की तर्ज पर स्कूल की स्थापना कराये जाने का सुझाव दिया। इसके अलावा बैठक में मौजूद अन्य मंत्रियों ने भी अपने सुझाव महेश शर्मा के सामने रखे. इस अवसर पर उत्तर प्रदेश शासन के सचिव आयुष/नोडल अधिकारी मुकेश मेश्राम, केन्द्रीय मंत्री के निजी सचिव सौरभ जैन पुलिस अधीक्षक सभाराज, सीएमओ डा. एके पाण्डेय, डीएफओ बहराइच आरपी सिंह, कतर्नियाघाट के जीपी सिंह, डीडीओ वीरेन्द्र सिंह सहित अन्य अधिकारी व तमाम नेता मौजूद रहे।