मिहींपुरवा। विकास खंड मिहींपुरवा क्षेत्र के मोतीपुर गांव में खाद्यान्न वितरण को लेकर कोटेदार व ग्रामीण आमने सामने आ गए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि कोटेदार की ओर से खाद्यान्न वितरण में हीलाहवाली की जा रही है। वहीं कोटेदार ने ग्रामीणों पर चोरी का आरोप लगाया है।
ग्रामीणों का कहना है कि सरकार की ओर से कार्ड धारको को चना, नमक व तेल का वितरण कराया जाता है जबकी मोतीपुर में कोटेदार की ओर से सिर्फ गेहूं और चावल का ही वितरण किया जा रहा है जिसके विरोध को लेकर ग्रामीणों ने विधायक बलहा सरोज सोनकर को पत्र लिख कार्यवाही की मांग की है। पत्र में कहा गया है कि कोटेदार के खाद्यान्न वितरण को लेकर जब विरोध किया गया तो कोटेदार ने उल्टा ही ग्रामीणों पर गल्ले से एक लाख चालीस हजार का चोरी का आरोप लगा दिया।
ग्राम प्रधान मोतीपुर अजय कुमार वर्मा उर्फ बाबू वर्मा ने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच होकर ही कार्यवाही होनी चाहिये। वहीं सप्लाई इंस्पेक्टर रणजीत ने बताया कि प्रकरण अभी संज्ञान में नहीं आया है संज्ञान में आते ही जांच कराई जाएगी।