बहराइच। जिले में प्रदेश का पहला आधुनिक केला पैक हाउस बनेगा। यह निर्णय गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई उद्यान राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह व राज्यमंत्री कृषि एवं अनुसंधान बलदेव सिंह औलख की अगुवाई में हुई बैठक में हुआ।
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख, राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह, एमएलसी डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी, विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी व सदर विधायक अनुपमा जायसवाल, जिलाधिकारी दिनेश चन्द्र शामिल हुए। बलदेव सिंह औलख ने बहराइच में औद्यानिक क्षेत्र विशेषकर केला उत्पादन के अग्रणी स्थान बनाने पर जिले के कृषकों को बधाई देते हुए कहा कि ग्रामीणों का विकास व जीवन स्तर ऊंचा उठाने का कार्य केंद्र व राज्य सरकार की प्राथमिकता में है।
साथ ही भरोसा दिलाया गया कि रामघाट मंदिर के तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए भी विधायक सदर अनुपमा जायसवाल के प्रस्ताव पर एक करोड़ की धनराशि शासन स्तर से मुहैया करायी जाएगी। जिले में संचालित स्वर्ण जयंती पार्क रिसिया में मिनी सेंटर ऑफ एक्सिलेंस सब्जी बेहन उत्पादन केंद्र की सराहना करते हुए कहा कि सेंटर से अधिकाधिक कृषकों को जोड़कर उन्हें लाभान्वित किया जाय। साथ ही किसानों को आधुनिक खेती के साथ-साथ कृषि आधारित उद्योगों तथा जैविक खेती के लिए भी प्रोत्साहित किया जाय।
राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह व बलदेव सिंह औलख ने जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दौरान नगर के मलिन बस्ती दसईपुरवा में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों के आवासों का निरीक्षण किया। लाभार्थी कृष्णा पत्नी जवाहरलाल के आवास पर सहभोज किया। मलिन बस्ती के भ्रमण के दौरान प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना अंतर्गत रेहड़ी, पटरी वाले 25 दुकानदारों के साथ संवाद कर उनकी परेशानी को भी जाना। चित्तौरा ब्लॉक के ग्राम बघौड़ा के पंचायत भवन परिसर में आयोजित चौपाल के दौरान दोनों ही मंत्रियों ने विकास कार्यों की जानकारी देने के लिए संचालित विभागों के पंडालों का निरीक्षण करते हुए गर्भवती महिलाओं की गोद भराई के साथ ही नितिन व अनिकेत का अन्न प्राशन भी कराया।