मिहींपुरवा। मिहींपुरवा ब्लाक क्षेत्र के ग्राम सभा उर्रा के निवासी आशुतोष समर्पण ने नीट परीक्षा में 5371वीं रैंक प्राप्त कर अपने गांव का नाम रोशन किया है। जय मां काली इंटर कॉलेज की ओर से बच्चे की उज्जवल भविष्य व शुभकामना संदेश के लिए विद्यालय परिवार की ओर से एक सभा का आयोजन किया गया तथा माल्यार्पण कर गोल्ड मेडल से पुरस्कृत किया।
विद्यालय के प्रबंधक ने बताया कि हमारे इस विद्यालय के लिए आज सबसे गौरवशाली का दिन है कि आज हमारे विद्यालय के एक छात्र ने अपने परिवार गांव के साथ विद्यालय का भी नाम रोशन किया है। अपने क्षेत्र का मान सम्मान बढ़ाने के लिए क्षेत्रीय स्थित में काम कर रहे हैं फाइव स्टार फाउंडेशन ने छात्र को माल्यार्पण कर गीता व अन्य साहित्यिक पुस्तकें भेंट की और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भेंट की।
आशुतोष ने बताया कि मैंने जय मां काली इंटर कॉलेज से कक्षा 1 से लेकर 10 तक इसी विद्यालय से शिक्षा प्राप्त की तथा इसके पश्चात 11वीं और 12वीं की शिक्षा मिहींपुरवा स्थित सर्वोदय इंटर कॉलेज से प्राप्त की इसके पश्चात नीट की परीक्षा की तैयारी के लिए कानपुर निकल गए और एक लंबी यात्रा और कड़ी मेहनत के बाद आज उन्हें यह मुकाम हासिल हुआ है।
इस कार्यक्रम के मौके पर विद्यालय परिवार की ओर से प्रबंधक राम बिरेश वर्मा, आर एन पाल, जय नारायण कुशवाहा, संदीप मौर्य, नंदकिशोर वर्मा, सत्येंद्र गौतम, समाजसेवी आशीष मौर्य, नीरज गुप्ता, विश्वास निगम के साथ कई अन्य छात्र छात्राएं मौजूद रहे।