मिहींपुरवा। काफी समय से अवैध रुप से स्मैक का काला कारोबार करने वाला आख़िरकार मंगलवार को गिरफ्तार हो गया। मोतीपुर पुलिस ने जिस शख्स को गिरफ्तार किया है उसने स्मैक बेचकर मिहींपुरवा कस्बे के कई युवाओं की जिन्दगी बर्बाद की है। मुन्नालाल नाम का यह शख्स काफी समय से इस अवैध कारोबार में संलिप्त था। सूत्रों से पता चला कि आरोपी मुन्नालाल की पत्नी व उसकी दो बेटियाँ भी इस अवैध कारोबार में शामिल थीं। हांलाकि पुलिस की गिरफ्तारी में इस बात का कोई जिक्र नही है।
मोतीपुर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में पुलिस की टीम ने मंगलवार को मिहींपुरवा कस्बे के रेलवे क्रासिंग से मुन्नालाल पुत्र रघुनाथ प्रसाद के निवास पर छापा मारा। यहाँ पुलिस ने आरोपी मुन्नालाल के घर व दुकान से 12 ग्राम स्मैक बरामद किया। बरामद स्मैक की कीमत करीब 12 लाख रूपये बताई गई है। सूत्रों से पता चला कि मुन्नालाल स्मैक का कारोबार पिछले काफी से समय से कर रहा था। स्मैक के इस कारोबार से कस्बे के तमाम युवा स्मैक की लत के शिकार हो गये थे। देर से ही सही लेकिन पुलिस प्रशासन हरकत में आया और इस काले कारोबार का भंडाफोड़ कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 8/21 NDPS Act के तहत जेल भेज दिया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह, अशोक सिंह, सुभाष यादव, सत्यानन्द यादव व शशांक भूषण मिश्रा शामिल रहे।