मिहींपुरवा। सुजौली थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम चफरिया में सोमवार तड़के कुछ अज्ञात बदमाशों ने रमेश गुप्ता s/o बलवंत प्रसाद के घर डकैती डालकर करीब 6 लाख की नगदी व 5 लाख रुपये के जेवरात पर हांथ साफ कर फरार हो गए। बदमाश घर के पीछे सीढ़ी लगाकर छत के रास्ते अंदर दाखिल हुए और वारदात को अंजाम दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घटना सोमवार तड़के लगभग 3 बजे की है। सुजौली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चफ़रिया निवासी रमेश गुप्ता (65 वर्ष) सीमेंट व सोना चांदी का कारोबार करते हैं। रमेश उनके दो बेटे पंकज और पवन बीती रात घर की छत पर पूरे परिवार के साथ सो रहे थे। तड़के करीब दो बजे हथियार से लैस करीब 15 बदमाशों ने घर के पीछे वाले रास्ते से अंदर धावा बोल दिया। बदमाश घर के पीछे से सीढ़ी लगाकर घर के अंदर दाखिल हुए थे।
बदमाशों ने इस दौरान घर की तिजोरी में रखी 6 लाख रूपये की नगदी और करीब 5 लाख कीमत के जेवर सहित अन्य कीमती समानों पर हाँथ साफ किया। बदमाशों पूरे घर में धमाचौकड़ी मचा ही रहे थे तबतक पंकज गुप्ता की पत्नी आरती गुप्ता को कुछ भनक लग गई। उन्होंने नीचे जाकर देखा तो सन्न रह गयी। उन्होंने शोर शराबा मचाया तो पवन और पंकज की भी आंख खुल गई। दोनो भाइयों ने मिलकर एक बदमाश को पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह भागने में सफल रहा।
दोनों की बदमाश से हाथापाई भी हुई जिसमे बदमाश का तमंचा और चाकू घटना स्थल पर ही छूट गया। वारदात की सूचना पर थानाध्यक्ष सुजौली अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पूरी घटना का जायज़ा लिया। पीड़ित परिवार की तहरीर पर कुछ संदिग्ध लोगों के ख़िलाफ़ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। पीड़ित परिवार को गांव के ही किसी भाजपा नेता पर शक है।