बहराइच। ग्राम स्वराज अभियान के द्वितीय चरण अन्तर्गत नगर क्षेत्र मोहल्ला घसियारीपुरा में आयोजित चौपाल को सम्बोधित करते हुए मंगलवार को राज्यमंत्री अनुपमा जायसवाल ने कहा कि घसियारीपुरा को जल भराव की समस्या से जल्द ही निजात मिलेगी। उन्होंने कहा कि योगी सरकार के सत्ता में आने के बाद से उनका प्रयास रहा है कि घसियारीपुरा निवासियों को जलभराव की समस्या से स्थायी निजात मिल सके। इस दौरान उन्होंने मोहल्लावासियों की विभिन्न समस्याओं को सुना और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
उन्होंने नगर पालिका परिषद के ईओ को निर्देश दिया कि बरसात से पहले सभी नालों की सफाई हो जाये। उन्होंने कहा कि चौपाल आयोजन का मुख्य उद्देश्य यही है कि जिला प्रशासन के अधिकारियों एवं पार्टी पदाधिकारियों की मौजूदगी में आमजन की समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जाये। इस अवसर बतौर मुख्य अतिथि मौजूद डीएम माला श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं को शासन की मंशा के अनुरूप संचालित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चौपाल के दौरान जो भी समस्याएं सामने आयी हैं उनका तत्काल निदान किया जायेगा। इस अवसर पर डीएम ने उज्ज्वला योजना के पांच लाथार्थियों को गैस-चूल्हा दिया। चौपाल के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी अन्तर्गत लगभग 40 अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन पत्र भी दिये गये।
इस अवसर पर भाजपा जिला मंत्री जय प्रकाश शर्मा, आशीष जायसवाल, कन्हैया सोनी, कृष्ण मोहन, राजेश जायसवाल, पुरूषोत्तम कुमार सिंह, अमित श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव, रमेश जायसवाल, सौरभ मिश्रा, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी एस।के। तिवारी, अधिशासी अधिकारी पवन कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी राकेश कुमार सहित अन्य अधिकारी व भारी संख्या मे लोग मौजूद रहे।