बहराइच। बहराइच में एक सांड़ ने गले में साइकिल पहनकर सड़कों पर घूमने लगा तो लोगों का हुजूम उसे देखने के लिए उमड़ पड़ा। मामला देहात कोतवाली इलाके के अलीनगर का है। जहां पर किसान ने चारे को सांड़ से बचाने के लिए साइकिल लगाई थी। चारा खाने गए सांड़ के गले में फंस गई। गले से साइकिल निकालने के लिए किसाने ने बहुत कोशिश की पर नहीं निकली। इसी बीच सांड़ सड़कों पर घूमने लगा। साड़ का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है।
ग्राम पंचायत अलीनगर निवासी बाबू राम यादव पुत्र चेतराम के घर पर चारा काटने की मशीन लगी थी। इस मशीन से वह रोज अपने मवेशियों के लिए चारा काटते थे। फिर भी आए दिन कोई न कोई छुट्टा पशु आकर चारा खाकर चले जाते थे। रात में चारा बचाने के लिए वह मशीन के पास एक साइकिल खड़ी कर देते थे ताकि कोई जानवर चारा न खा पाए। शुक्रवार की रात एक सांड वहां पहुंचा। वह साइकिल के फ्रेम के अंदर मुंह डालकर चारा खाने लगा। चारा खाने के बाद जब वह अपनी गर्दन निकालकर जाने लगा, तभी साइकिल उसके गर्दन में फंस गई।
वहीं, सांड की आवाज सुनकर बाबू यादव मौके पर पहुंचे। इसके बाद सारी रात बाबू यादव के परिजन सांड के गले से साइकिल निकलने में लगे रहे।काफी परेशान होने के बावजूद भी साइकिल गर्दन में फंसी रही। गर्दन में साइकिल फंसाकर सांड इधर-उधर झपट्टे लेने लगा और वहां से निकल गया।
एक-एक कर साइकिल का पहिया, कारेल सब चकनाचूर हो गया। रास्ते में लगातार साइकिल के पार्ट्स गिरते रहे फिर भी साइकिल का फ्रेम सांड के गले से नहीं निकल पाई। सांड लखनऊ गोंडा मार्ग पर साइकिल लटकाए घूमता रहा। सूचना पाकर पशुपालन विभाग के लोग भी मौके पर पहुंचे, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।