बहराइच। इंदिरा गांधी स्पोर्टस स्टेडियम में एक युवक ने नारियल तोड़ने का प्रदर्शन किया। उनका सपना है कि दो मिनट में 251 नारियल तोड़कर विश्व रिकार्ड बनाते हुए देश का नाम रोशन करेंगे।
मिहींपुरवा के मझाव गांव निवासी धर्मेंद्र राजभर ने इंदिरा स्टेडियम में जब एक मिनट 25 सेकेंड में 211 नारियल तोड़ा तो डीएम डॉ दिनेश चंद्र के साथ साथ मौजूद सभी लोग अचंभित हो गए।स्टेडियम में मौजूद सैकड़ों की भीड़ ने जब तालियों की गड़गड़ाहट से उनका उत्साहवर्धन किया।धर्मेंद्र के इस जज्बे को देखकर स्टेडियम में मौजूद विधायक सुभाष त्रिपाठी ने 2100, महामंडलेश्वर रवि गिरी जी महराज ने 1100, मनोज गुप्त ने 500 व डीएम डा. दिनेश चंद्र ने रायफल क्लब की ओर से 11,000 रुपये की धनराशि पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
धर्मेन्द्र ने बताया कि रोहतक में मजदूरी करने के दौरान उन्होंने देखा कि नारियल तोड़कर लोगों ने रिकार्ड बनाया। उसके बाद वहीं से यह ललक उनके मन में भी उठी और वे प्रयास करने लगे। लाकडाउन के दौरान उन्होंने रोहतक में एक मिनट में 150 नारियल तोड़े। लोगों की वाहवाही ने उनका हौसला बढ़ाया और वे लगातार प्रयास करते रहे।
इसके बाद 15 अगस्त को उन्होंने एक मिनट 25 सेकेंड में 195 नारियल तोड़ दिए। लोगों की सराहना से उन्हें बल मिलता गया और उनके मन में कम समय में सबसे ज्यादा नारियल हाथ से तोड़कर विश्व रिकार्ड बनाने व देश का नाम रोशन करने का जज्बा बढ़ता गया।