लखनऊ। उत्तर प्रदेश के वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट यानी ओडीओपी के सामान अब देश भर के लोगों तक पहुंचाने की तैयारी कर ली गई है। एमएसएमई विभाग भारतीय रेल के जरिए इन उत्पादों को देश के कोने-कोने तक पहुंचाएगा। इसके तहत रेलवे से समझौता किया गया जिसमें 695 रेलवे स्टेशनों को चुना गया है जहां यूपी के ओडीओपी उत्पादों को इन स्टेशनों पर स्टॉल लगाकर बेचा जाएगा।
लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्योग विभाग के एसीएस नवनीत सहगल ने बताया कि इसके लिए एनइआर (नार्थ ईस्टर्न रेलवे) एनआर (नार्थ रेलवे) एनसीआर (नार्थ सेंट्रल रेलवे) इसीआर (इस्टर्न सेंट्रल रेलवे) के 695 रेलवे स्टेशनों को चुना गया है। इन स्टेशनों पर ये उत्पाद ओडीओपी योजना के तहत बेचे जाएंगे। इस बाबत प्रदेश सरकार और रेलवे के बीच पहले ही मेमोरंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (एमओयू) पर दस्खत हो चुके हैं।
एसीएस नवनीत सहगल के मुताबिक इन स्टॉल्स के लिए 15 दिन का किराया एक हजार रुपये तय किया गया। ये किराया एमएसएमई विभाग की ओर से रेलवे को दिया जाएगा। रेलवे स्टेशन से आने-जाने वाले यात्री एक ही दुकान से यूपी के ये मशहूर उत्पाद खरीद सकेंगे। इसके साथ ही इन सामानों की ऑनलाइन डिलीवरी की भी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। स्टॉल पर उपलब्ध वेंडर के कार्ड के जरिए घर से भी ऑर्डर किया जा सकेगा।
देशभर में दिखेगी ओडीओपी उत्पादों की चमक
आगरा पेठा हो या हाथरस की हींग की खुशबू, अयोध्या और मुजफ्फर नगर के गुड़ की मिठास हो पीलीभीत की बांसुरी, बलिया की बिंदी और टिकुली, हमीरपुर की जूती के तो क्या ही कहने ऐसे तमाम समानों को यूपी सरकार ने ओडीओपी में शामिल किया है और अब इनको और बढ़ावा देने के लिए इन्हें देशभर में पहुंचाने की तैयारी की गई है। इसके लिए एसएमएसई विभाग ने 695 स्टेशनों का चयन किया है, भारतीय रेल के माध्यम से पूरे देश में इन सामानों को पहुंचाया जाएगा।