मिहींपुरवा। हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस पर मनाए जाने वाले राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच महिला शक्ति शाखा की तरफ से साईकल रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
तहसील मिहींपुरवा में प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि बाबूलाल शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि रविंद्र अग्रवाल द्वारा किया गया। साईकल रेस प्रतियोगिता ला आयोजन बड़ी बाजार काली मंदिर से शिवराम मंदिर तक किया गया जिसमे 35 बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में 12 से 15 वर्ष की कैटेगरी में सौम्या मित्तल प्रथम और प्रेम सोनी दूसरे नम्बर पर रहे। 8 से 11 वर्ष की कैटेगरी में आदित्य जोशी प्रथम एवं अभिषेक द्वितीय और 5 से 7 वर्ष की कैटेगरी में सोम प्रथम व विनायक दूसरे नम्बर पर रहे।
मुख्य अतिथि बाबूलाल शर्मा ने कहा की आज के आधुनिक दौर में बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए योग का महत्वपूर्ण योगदान है। रविंद्र अग्रवाल ने कहा की स्वस्थ शरीर मे ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता हैं।
कार्यक्रम के आयोजक मारवाड़ी युवा मंच महिला शक्ति शाखा मिहींपुरवा के कोषाध्यक्ष वृंदा शर्मा जी ने बताया कि खेल दिवस के शुभ अवसर पर हम सभी अभिभावको को अपने बच्चों को आधुनिक संसाधनों के साथ-साथ योग एवं जिमनास्टिक करने का भी सपोर्ट करना चाहिए । जिससे की बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके। और अन्त मे कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किये गये सभी मेम्बरो का बिशेष धन्यबाद किया।
इस दौरान कार्यक्रम में विजयबाला भारद्वाज, किरण अग्रवाल, सरिता मित्तल, अनिका मोदी, नेहा घिड़िया, अध्यक्ष आकांक्षा अग्रवाल, कोषाध्यक्ष वृंदा शर्मा, महामंत्री कृति टेकरीवाल, कौशल्या अग्रवाल, पूनम जोशी क्षमा शर्मा, शिविका, संगीता मित्तल, पूनम टेकड़ीवाल समेत मारवाड़ी समाज के लोग मौजूद रहे ।