मऊ। यूपी के मऊ जिले के एक गांव में पत्नी से झगड़े के बाद पिछले 32 दिन से ताड़ के पेड़ पर रह रहे युवक को आखिरकार पुलिस ने रविवार को नीचे उतार लिया। पेड़ से उतरने के बाद आसपास के लोगों सहित पुलिस व प्रशासन के लोगों ने राहत की सांस ली।
कोपागंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बसारथपुर के दलित बस्ती निवासी राम प्रवेश(42) ताड़ के पेड़ से ताड़ी निकालने का कार्य करता है। सीजन खत्म होने पर वह मेहनत मजदूरी करता है। 32 दिन पहले किसी बात को लेकर पत्नी से झगड़ा होने के बाद वह अपने परिवार को छोड़ ताड़ के पेड़ पर रहने लगा। घर वाले पेड़ के पास ही खाना और पानी रस्सी से बांधकर लटका देते हैं जिसे वो ऊपर से खींच लेता है। रात में किसी वक्त पेड़ से उतरता है और शौच इत्यादि करके वापस पेड़ पर चढ़ जाता।
रविवार की सुबह सदर एसडीएम हेमंत चौधरी, सीओ घोसी उमाशंकर, थाना प्रभारी अमित मिश्रा और उप निरीक्षक विरेंद्र यादव के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने तीन घंटे की घेराबंदी करते हुए नीचे बिछे जाल पर कूदाकर युवक को नीचे उतारा। उसके नीचे उतरते ही पुलिस ने हिरासत में ले लिया और मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भिजवाया। उतरने के बाद भी वह सभी लोगों को उसकी भक्ति में बाधा बनने के लिए कोसता रहा।
इससे पहले शनिवार को भी पुलिस टीम दिन भर युवक को नीचे उतारने की कोशिश में जुटी थी। आठ घंटे की मेहनत के बाद भी पुलिस-प्रशासन को सफलता हाथ नहीं लगी थी। पेड़ पर उतरने के बाद राम प्रवेश के स्वजन सहित आसपास के लोगों ने प्रशासन को धन्यवाद देते हुए राहत की सांस लिया।
ग्रामीण भी थे नाराज
राम प्रवेश के पड़ पर रहने की वजह से गांव के लोग नाराज थे। उनका कहना था कि राम प्रवेश के पेड़ पर रहने से उनकी निजता पर असर पड़ रहा है क्योंकि वो पेड़ गांव के बीचो बीच है और सभी के घर का आंगन वहां से नजर आता है।