मिहींपुरवा। मोतीपुर थाना क्षेत्र के लापता युवक का 20 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं मिला है। युवक ससुराल जाने को निकला, फिर न तो वह ससुराल पहुंचा और न वापस लौटा। इस मामले में पीड़ित ने एसएसपी से मदद की गुहार लगाई है।
मोतीपुर थाने के मौजीपुरवा निवासी 23 वर्षीय मतीन पुत्र रऊफ सात अगस्त को मुंबई से अपने गांव आया था। दूसरे दिन रूपैडिहा थाना अंर्तगत रंजीतबोझा गांव में अपने सुसराल के लिये निकला था उसके बाद से युवक का कहीं पता नही चला। लापता युवक के घर वालों ने ससुराल से सम्पर्क साधा। वहां से कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला। इसके बाद पीड़ित परिजनों ने उसकी ससुरालवालों पर साजिश का आरोप लगाते हुए रुपईडीहा थाने में युवक की हत्या की आशंका जताते हुए तहरीर दी थी। 20 दिन बीतने के बाद युवक का कोई पता न चलने एवं रुपईडीहा थाने से कोई संतोषजनक कार्यवाई न होते देख पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच कार्यवाई की मांग की है।
लापता युवक के घर की आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय है घर में बूढ़ी मां व बीमार बाप है। युवक बड़े शहरों में काम कर अपने परिवाक का पालन पोषण करता था उसके अचानक लापता हो जाने से घरवालों का रो रो कर बुरा हाल है। युवक के पिता रऊफ अहमद ने बताया कि मेरा पुत्र मुम्बई से कमाकर आया था। घर पहुंचते ही उसकी पत्नी ने फोनकर उसे उसके ससुराल बुलाया। घर से निकलने से पूर्व भी पत्नी का फोन आया था जिसके बाद युवक सुसराल जाने की बात कह कर घर से निकला और फिर वह वापस नही आया।
आरोप है कि मतीन की पत्नी का किसी अन्य व्यक्ति से सम्बंध है जिसके चलते प्रार्थी को शक है कि उसके पुत्र की हत्या कर दी गई है या कहीं छिपा दिया गया है।