बहराइच। भाजपा विधायक के पंप से चार दिन पहले हुई डीजल की लूट का खुलासा न कर पाने पर हरदी थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही एसपी केशव चौधरी ने 772 पुलिस कर्मियों के तबादले की सूची जारी कर दी गयी है।
सीतापुर-बहराइच हाईवे पर हरदी थाना क्षेत्र के रेवतीपुरवा के पास महसी विधायक सुरेश्वर सिंह का पेट्रोल पंप है। रkeshविवार रात कार सवार बदमाशों ने पंप से 13799.54 रुपये का डीजल लूट लिया था। विरोध पर फायर भी झोंक दिया था। घटना का खुलासा न होने से नाराज एसपी केशव चौधरी ने शुक्रवार को हरदी थानाध्यक्ष अनूपमणि त्रिपाठी को सस्पेंड कर दिया। एसपी ने बताया कि पीआरओ ज्ञान सिंह को हरदी थानाध्यक्ष बनाया गया है। साथ ही घटना का खुलासा करने का निर्देश भी दिया है।
इसके अलावा 229 सिपाहियों को थाने से पुलिस लाइन भेजा है और 285 सिपाहियों को पुलिस लाइन से थानों में तैनाती दी है। 192 सिपाहियों को एक से दूसरे थाने भेजा गया है। वहीं, पुलिस लाइन में तैनात सीओ केपी सिंह को मिहींपुरवा सर्किल का चार्ज दिया गया है।
17 निरीक्षक व 49 उपनिरीक्षक भी बदले गए हैं। मिहींपुरवा चौकी इंचार्ज संतोष सिंह को रिसिया थाने में अपराध निरीक्षक, कोतवाली नानपारा में तैनात मनोज सिंह को अपराध निरीक्षक नानपारा, पुलिस लाइन में रहे निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह को साइबर इंवेस्टीगेशन, पुलिस लाइन में तैनात रहे निरीक्षक ब्रह्म गौंड को अपराध निरीक्षक रुपईडीहा, निरीक्षक विजय कुमार पांडेय को पुलिस लाइन से रिजर्व पुलिस दल प्रभारी द्वितीय, निरीक्षक राम आशीष यादव को मोतीपुर थाने से मोतीपुर थाने में अपराध निरीक्षक बनाया गया है। कई उपनिरीक्षकों को चौकी की कमान भी सौंपी गई है।