मिहींपुरवा। मिनी पूर्वांचल के नाम से अपनी पहचान रखने वाला मिहींपुरवा बाजार अब रोशनी की जगमगाहट से चमकता हुआ दिखाई देगा। बलहा विधायक सरोज सोनकर की पहल से मिहीपुरवा के 8 विभिन्न स्थानों पर हाई माक्स लाइटें लगाई जाएंगी।
बाजार में लाइटें नहीं होने के कारण देर शाम को पूरा बाजार अंधेरे में डूब जाता है। लाइटें नहीं होने के कारण दुकानदारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। स्थानीय दुकानदारों ने विधायक से लाइट लगवाने की मांग की। जिसके बाद गुरुद्वारा के निकट, श्री राम जानकी मंदिर के निकट, मिहींपुरवा चौराहा, शिवराम शाह मंदिर के निकट, नया पुरवा चौराहा, मोतीपुर चौराहा, लकड़ी मंडी चौराहा, एवम परवानी गौढ़ी चौराहा को लाइट लगाने के लिए चिन्हित किया गया है।
विधायक सरोज सोनकर के प्रतिनिधि आलोक कुमार जिंदल ने बताया कि मिहींपुरवा बाजार बलहा विधानसभा का प्रतिष्ठित बाजार है और यहां रात्रि में अंधेरा रहता है अंधेरा दूर करने के लिए 8 मार्च लाइटों की व्यवस्था की गई है।
आलोक जिंदल ने बताया कि पूरे विधानसभा में कई विकास कार्य कराए जा रहे हैं और उनका निरीक्षण भी किया जा रहा है। विकास कार्यों में पारदर्शिता पहली प्राथमिकता है। दुकानदारों ने विधायक का लाइट लगवाने पर आभार जताया है।