लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के गठन के साथ ही पुलिस ने मादक पदार्थ व अवैध शराब का काला कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई का दायरा बढ़ाया जा रहा है। गोवंश तस्करों के विरुद्ध भी अभियान के तहत कार्रवाई शुरू की गई है।
यूपी स्पेशल टास्क फोर्स ने बीते 23 दिनों में 12 मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 549 किलोग्राम गांजा, दो किलोग्राम अफीम व 210 ग्राम मारफीन बरामद की है। पुलिस ने अलग-अलग जिलों में अभियान के तहत की गई कार्रवाई में अब तक साढ़े पांच करोड़ से अधिक कीमत के मादक पदार्थ जब्त किए हैं।
एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि इस वर्ष सात माह में अवैध शराब/मादक पदार्थ का कारोबार करने वाले चिन्हित माफिया के विरुद्ध 4917 मुकदमे दर्ज कर 617 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें 10 आरोपितों के विरुद्ध रासुका व 473 के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की गई।
ऐसे 226 प्रकरणों में माफिया की काली कमाई से जुटाई गई 341 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति कुर्क की गई है। एक जनवरी से 31 जुलाई के मध्य प्रदेश में मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध 6006 मुकदमे दर्ज किए गए हैं। पुलिस ने 6692 आरोपितों को गिरफ्तार कर बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किये।
इसी अवधि में अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध 50615 मुकदमें दर्ज कर 50094 आरोपितों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 3.32 लाख लीटर से अधिक अवैध अंग्रेजी शराब व 11.48 लाख लीटर से अधिक देशी शराब बरामद की गई।
पुलिस ने गोवंश तस्करों के विरुद्ध भी कार्रवाई तेज की है। सात माह में पुलिस ने उनके विरुद्ध 2733 मुकदमे दर्ज कर 348 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनमें 16 आरोपिताें के विरुद्ध रासुका व 312 के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की गई है। गोवंश तस्करी के 103 प्रकरणों में आरोपिताें की 30.13 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति कुर्क की गई है।