मिहींपुरवा। सावन महीने के चौथे और अंतिम सोमवार को बाबा बुद्धेश्वर नाथ धाम के लिए निकले बड़ी संख्या श्रद्धालुओं की भीड़ नजर आई। सावन के अंतिम सोमवार को सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस भी तैनात रही।
खैरी घाट थाने के रामपुर धोबिया हार में बुद्धेश्वर बाबा का मंदिर है। कैलाशपुरी बैराज से बाबा बुद्धेश्वर नाथ स्थान के लगभग 80 किलोमीटर की दूरी के बीच में पड़ने वाले मिहींपुरवा नगर में पूरी तरह से भगवा रंग बिखर गया | बोल बेम के जयघोष के साथ घंटो तक कावड़िये निकलते रहे। हज़ारो की संख्या में कावड़िये विश्राम हेतु मंडी समिति मिहींपुरवा में रुके। मिहींपुरवा कस्बे निवासी व्यापारी रवि मोहन गुप्ता की तरफ से मंडी समिति परिसर में रुके कांवरियों के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। अन्य भक्तो ने पानी पिलाकर भी कावड़ियों की सेवा की।
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन को काफी मसक्कत करनी पड़ी। पुलिस प्रशासन के अलावा कांवरिया संघ के निजी वालंटियर भी प्रशासन का सहयोग करते हैं। मिहींपुरवा कस्बे से कांवरियों का जत्था निकलने के दौरान शांति व सुरक्षा व्यवस्था के लिए मोतीपुर थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह मिहींपुरवा चौकी इंचार्ज संतोष कुमार सहित मोतीपुर पुलिस टीम के साथ मुस्तैदी से तैनात रहे।