मिहींपुरवा। भारत नेपाल सीमा पर मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र अंतर्गत स्थित 59 बटालियन एसएसबी के द्वारा अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सीमा पर बसा सलारपुर मुर्तिहा भारत का आखिरी गांव है उसके बाद नेपाल की सीमा प्रारंभ हो जाती है।
क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य और मुख्य अतिथि शैलेश कुमार यादव ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। जूनियर हाई स्कूल में इसी गांव के छोटे-छोटे बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। मन को मोह लेने वाले कार्यक्रम थे देश भक्ति से संबंधित दर्जनों गीत एवं कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
इस कार्यक्रम में एसएसबी 59 बटालियन के कमांडेंट सर्वजीत शर्मा, वैभव उप कमांडेंट, अशोक कुमार सिंह उप कमांडेंट, मदन पाल आदि एसएसबी के अधिकारी कर्मचारी एवं महिला पुरुष जवान उपस्थित रहे। एसएसबी के द्वारा इस गांव में अमृत महोत्सव हर घर तिरंगा यात्रा अभियान रैली का आगाज किया गया। छोटे-छोटे बच्चों एवं गांव के सभी ग्रामीणों एवं एसएसबी के जवानों द्वारा गांव में तिरंगा यात्रा निकाली गई। अभियान में ग्रामीणों को राष्ट्रीय ध्वज का वितरण किया।
खेलकूद में एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सुंदर प्रस्तुति करने वाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान श्रीप्रकाश, विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं अध्यापक समेत तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।