लखनऊ। एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के कांवर यात्रियों पर दिए गए बयान पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने उन्हें जहर न उगलने की सलाह दी। उन्होंने कहा है कि कांवड़ियों की सेवा जारी रहेगी।
केशव ने धार्मिक आयोजनों तथा कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की खुलकर तारीफ की और कहा कि उनके नेतृत्व में बहुत कुछ अच्छा हो रहा है। कर्नाटक में अपराध नियंत्रण को लेकर योगी मॉडल लागू करने के सीएम बसवराज बोम्मई के बयान का उप मुख्यमंत्री ने स्वागत किया। कांवड़ यात्रा पर एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर उप मुख्यमंत्री का कहना था कि कांवड़ियों की सेवा करने की हमेशा से परंपरा रही है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में इस काम को बढ़ाया जा रहा है। उन पर पुष्प वर्षा की गई है। आगे भी पुष्प वर्षा की जाती रहेगी। ऐसे बिंदुओं पर नफरत फैलाने वालों को सकारात्मक काम में लगना चाहिए।
उप मुख्यमंत्री से जब पूछा गया कि भाजपा पांच साल चुनाव मोड में रहती है, 2024 के लिए क्या तैयारी है। उन्होंने कहा कि पार्टी हर समय चुनाव मोड में नहीं रहती है। अभी पार्टी के तमाम कार्यक्रम हैं, लेकिन जिस हिसाब से 2022 में पार्टी को जीत मिली, इसके बाद एमएलसी चुनाव में जीत मिली और फिर रामपुर और आजमगढ़ के उप चुनाव में जीत मिली, इतना तय है कि आने वाले निकाय चुनाव में भाजपा फिर प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज करेगी। डिप्टी सीएम ने इतना जरूर कहा कि वर्ष 2024 में पार्टी उत्तर प्रदेश में 75 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करेगी।
सुभासपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के भाजपा में शामिल होने के सवाल पर केशव ने कहा कि अभी उन्होंने नेतृत्व से कोई बात नहीं की है। जब नेतृत्व से बात करेंगे तब इस बारे में कुछ बोलना उचित होगा। लोकसभा चुनाव की तैयारियों के सवाल पर केशव ने एक बार फिर प्रदेश में 75 से अधिक सीटें जीतने का दावा किया। उन्होंने कहा कि नगर निकाय के चुनावों में भी पार्टी की बड़ी जीत होगी।