बलिया। शादी करने के बाद जब दो लोग एक साथ रहने आते हैं तो उनकी कोशिश होती है कि वो एक दूसरे के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त गुजारे। लेकिन कई पेशे में ऐसा मुमकीन नहीं हो पाता है। पुलिस की नौकरी में एक आदमी अपनी गृहस्थ जीवन को कम वक्त दे पाटा है। उसे हर वक्त ड्यूटी पर तैनात रहना पड़ता है। इस बीच यूपी पुलिस के एक जवान ने अवकाश के लिए एक पत्र लिखा है, जो चर्चा का विषय बन गया है।
बलिया जनपद के डॉयल 112 में तैनात एक कांस्टेबल ने छुट्टी के लिए आवेदन दिया है। सिपाही ने अपने एप्लीकेशन में लिखा,’ महोदय, प्रार्थी की शादी को सात महीने हो गए, अभी तक कोई खुशखबरी नहीं मिली है। डॉक्टर के सलाह के अनुसार दवा ली है तथा उनके साथ रहना है। प्रार्थी घर पर निवास करेगा। अत: श्रीमान जी से निवेदन है कि प्रार्थी को 15 दिवस का ईएल देने की कृपा करें।’
हालांकि अभी तक पता नहीं चल पाया है कि उसी छुट्टी मंजूर हुई कि नहीं। हालांकि, यह देखा जाता है कि पुलिसकर्मियों को कम छुट्टी मिलती है। प्रदेश में शांतिभंग होने पर पुलिसवालों की छुट्टी बंद कर दी जाती है। चुनाव हो या कोई त्योहार, पुलिसकर्मी अपने परिवार संग सेलिब्रेट नहीं कर पाते हैं।
इस संबंध में एडिशनल एसपी डीपी तिवारी ने बताया कि पर्व त्योहारों की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस कर्मियों को भी छुट्टी प्रदान की जाती है। सिपाही की ओर से लिखा गया ऐसा आवेदन पत्र अभी मेरे संज्ञान में नहीं आया है। यदि उसने छुट्टी के लिए आवेदन किया है तो उस पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।