रिसिया (बहराइच)। रिसिया थाना क्षेत्र के नरैनापुर गांव में खेत में काम कर रहे दो चचेरे भाइयों की हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मौत हो गई। उन्हें बचाने की कोशिश में दादा भी करंट की चपेट में आने से झुलस गये। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पोस्टमार्टम कराकर दोनों लाशें परिजनों को सौंप दी गई हैं। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली महकमे का कोई अफसर गांव नहीं पहुंचा। ग्रामीणों ने पावर कॉर्पोरेशन की लापरवाही मानते हुए ग्रामीणों ने जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
रिसिया के ग्राम नरैनापुर निवासी इश्तियाक अहमद (22) रविवार को ट्रैक्टर से खेत की जोताई करने जा रहा था। बताया जाता है कि जिस खेत की जुताई करनी थी। वहां पर आठ मीटर ऊपर से हाईटेंशन तार लटक रहा था। जुताई करते समय ट्रैक्टर तार की चपेट में आ गया और उस पर सवार इस्तियाक की करंट लगने से मौत हो गई।
वहीं पास के खेत में मौजूद चचेरा भाई (14) हामिद रजा इस्तियाक को बचाने के लिए दौड़ा तो उसकी भी करंट की चपेट में आ आने से मौत हो गई। बच्चों के दादा मंगलू खां बचाने के लिए दौड़े तो उन्हें करंट से झटका लगा और वह दूर जाकर गिरे। जिससे वह झुलस गये और बाल-बाल बचे।
घटना की सूचना मिलते ही गांव में आक्रोश फैल गया है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस गांव में पहुंची। पावर कॉर्पोरेशन की लापरवाही मानते हुए ग्रामीणों ने जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की। थानाध्यक्ष ने बताया कि आक्रोशित ग्रामीणों को समझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।