बहराइच। प्रदेश के पिछड़े जिलों में दुलार कार्यक्रम की शुरुआत की जा रही है। इस कार्यक्रम का आगाज बहराइच जिले के जिला अधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र एवं पुलिस अधीक्षक केशव चौधरी द्वारा किया गया।
दुलार कार्यक्रम जन्म से 6 वर्ष के बच्चों के समग्र विकास पर आधारित कार्यक्रम है। जिसमें बच्चों के अभिभावकों से फोन कॉल के माध्यम से जुड़ कर बच्चों के प्रारंभिक शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, सुरक्षा आदि को लेकर बच्चों के अभिभावकों को जागरूक किया जाता है। ताकि वो अपने शुशु का समुचित व समग्र विकास कर सके। इस कार्यक्रम के तहत फोन कॉल पर नियमित गाइड प्राप्त करने हेतु सर्वप्रथम मिस्ड कॉल कर नामांकित किया जाता है, इसकी सुविधा बिल्कुल मुफ्त रखी गयी है। दुलार कार्यक्रम को तीन बड़ी संस्थान पिरामल फाउंडेशन, यूनिसेफ और दोस्त द्वारा आरंभ किया जा रहा है। जिसमें पिरामल फाउंडेशन कार्यक्रम को जमीनी स्तर तक पहुँचाने हेतु कार्यरत है। वही बहराइच में कार्यक्रम की शुरुआत हेतु पिरामल फाउंडेशन की पूरी टीम मौजूद रही। जिसमें डिस्ट्रिस्ट लीड परवेज़ खान, सीनियर प्रोग्राम लीडर सैफ रहमान सिद्दीकी, डिस्ट्रिस्ट प्रोग्राम लीड मोहम्मद यूसुफ के साथ गाँधी फ़ेलो देवयानी शिल्पकार, शगुफ़्ता ख़ानम और कृति रानी मौजूद रहे।
दुलार कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर में डीपीओ राज कपूर, सीएमओ डॉ सतीश कुमार सिंह, बीएसए अजय कुमार, सीडीपीओ महसी आदि सहित जिले भर के सभी अधिकारी मौजूद रहे। पिरामल फाउंडेशन के डिस्ट्रिस्ट लीड परवेज़ खान ने जिलाधिकारी एवं अन्य अधिकारियों को कार्यक्रम के संबंध विस्तृत जानकारी दी।