गायघाट (बहराइच)। कतर्नियाघाट रेंज के जंगल में भैंस चराने गए किसान को बाघ ने मार डाला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वन्यजीव प्रभाग के कतरनियाघाट रेंज के ग्राम विशुनापुर निवासी जंग बहादुर (57) पुत्र घोंघे रविवार को अपने एक अन्य साथी के साथ मवेशियों को घास चरा रहा था। दोनों एक स्थान पर बैठे थे। तभी जंगल में बाघ आया और पीछे से गर्दन पकड़ते हुए जंग बहादुर को झाड़ी में घसीट ले गया। साथी के शोर मचाने पर कुछ दूसरे किसान वहां पहुँचे तो इस पर बाघ जंग बहादुर के क्षत विक्षत शव को छोड़कर जंगल की ओर चला गया। ग्राम प्रधान बसंतलाल और अंबा के प्रधान इकरार अंसारी ने रेंज कार्यालय में सूचना दी।
सूचना मिलते ही वन व पुलिस विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि शरीर का आधा हिस्सा बाघ खाकर जा चुका था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। डीएफओ आकाशदीप बधावन ने बताया कि ग्रामीणों से लगातार अपील की जा रही है कि जंगल में न जाएं। जिससे घटनाओं पर विराम लग सके।