बहराइच। सावन का महीना शिव भक्तों के लिए एक अलग ही उमंग लेकर लाता हैं। सावन में कांवड़ का भी विशेष महत्व रहता है। दो साल बाद सरकार के कोरोना की वजह से कांवड़ यात्रा पर प्रतिबंध हटाने के बाद शिव भक्तों का उत्साह भी चरम पर है।
शिव कांवरिया संघ छात्रसाल नगर जरवल कस्बा अध्यक्ष कैलाश नाथ सोनी ने बताया कि रविवार को कस्बा के खाकी दास मंदिर शाम 4 बजे शिव कांवरिया संघ की 21वीं पदयात्रा धूमधाम से निकाली जाएगी। कांवड़िये करनैलगंज सरजू नदी से जल भरकर श्री बाबा लोधेश्वर धाम बाराबंकी के लिए निकलेंगे। इस मौके पर सुरेंद्र कुमार, पप्पू, ईश्वरचंद, मुन्ना, सोनू, दिले राम भारती, सीताराम वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।
वहीं हिंदू युवा वाहिनी ब्लॉक उपाध्यक्ष कैलाश नाथ राना ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण पिछले दो वर्ष से श्रावण मास में निकलने वाली कावड़ यात्राओं पर रोक लगाई गई थी,लेकिन इस वर्ष 14 जुलाई से शुरू हुआ श्रावण मास जो दो वर्ष बाद एक बार फिर से गांव-गांव, शहर-शहर से भगवा रंग में रंगी कावड़ियों की टोली कांधे पर कावड़ उठाए नजर आएगी। शिवालयों में श्रावण मास को उत्सव की तरह धूमधाम से मनाने की तैयारियां जोरों पर की जा रही हैं।