बहराइच। जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद भी कई कारणों से रिक्त चल रहे 52 पदों पर उपचुनाव की घोषणा कर दी गयी है, उपचुनाव की अधिसूचना जिला निर्वाचन अधिकारी डा. दिनेश चंद्र ने शुक्रवार को जारी कर दी।
पंचायत के रिक्त 52 पदों के लिए चार अगस्त को मतदान होगा, जबकि पांच को ब्लाक मुख्यालयों पर मतगणना की जाएगी। इसके लिए निर्वाचन व सहायक निर्वाचन अधिकारियों की तैनाती डीएम ने कर दी है। पंचायत उपचुनाव के तहत ब्लाक हुजूरपुर में बसंतपुर, मिहींपुरवा में लालबोझा तथा कैसरगंज में ग्राम पंचायत नकौड़ा में ग्राम प्रधान के पदों के लिए निर्वाचन होगा। इसी तरह से रिसिया में अलीनगर खुर्द, हुसैनीपुरवा व चित्तौरा में नगरौर द्वितीय में क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए चुनाव होगा।
12 ब्लाकों में रिक्त 46 ग्राम पंचायत सदस्य के पदों के लिए भी वोट पड़ेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 20 जुलाई को सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक नामांकन किए जा सकेंगे। इसके बाद 21 जुलाई को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 22 जुलाई को नामांकन पत्रों की जांच के बाद चुनाव चिह्न का आवंटन कर दिया जाएगा। चार अगस्त को उपचुनाव के लिए सुबह सात बजे से मतदान होगा।