मिहींपुरवा। कृषि वैज्ञानिकों ने जनपद में दिव्यांग आइकन के रूप में अपनी पहचान बना चुके दिव्यांग मिथिलेश जायसवाल को केंद्र परिसर में उनके जन्मदिन पर उन्हें आमंत्रित का पौधरोपण करवाया तथा बड़े ही धूमधाम के साथ जन्मदिन मनाया तथा सम्मानित भी किया।
तहसील मिहींपुरवा के ग्राम पंचायत गुलरा के भज्जापुरवा गाँव निवासी मिथिलेश कुमार जायसवाल दोनों पैरों से दिव्यांग है। इसके बावजूद मिथिलेश प्रकृति पर्यावरण गौरैया संरक्षण तथा साहित्य सृजन का कार्य करते हैं। मिथिलेश के कार्यों को देखते हैं उत्तर प्रदेश सरकार के दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग द्वारा राज्यस्तरीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया जा चुका है तथा सैकड़ों की संख्या में पुरस्कार प्राप्त हो चुके। जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी एके गौतम द्वारा इन्हें दिव्यांग आइकॉन के रूप में भी सम्मानित किया जा चुका है।
वहीं आज गुरुवार को मिथिलेश का जन्मदिन है, इसकी जानकारी जब कृषि विज्ञान केंद्र नानपारा के अध्यक्ष को हुई तो उन्होंने मिथिलेश से अपना जन्मदिन कृषि विज्ञान केंद्र में मनाने की अपील की। मिथिलेश ने कृषि विज्ञान केंद्र नानपारा में पहुंचकर आम नीम आंवला सहजन कटहल अमरूद बड़हर पीपल गूलर सहित अन्य प्रजातियों के 15 पौधे रोपित किए तथा आए हुए अतिथियों को पौधे वितरित किए।
कृषि विज्ञान केंद्र के अध्यक्ष डॉक्टर के एम सिंह ने मिथिलेश के कार्यों को सराहाते हुए प्रशंसा की उन्होंने कहा कि एक सामान्य व्यक्ति इतना सब कुछ नहीं कर पाता है जितना कि मिथिलेश दिव्यांग होते हुए भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मिथिलेश समाज के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। कृषि विज्ञान केंद्र की ओर से मिथिलेश जायसवाल को अंगवस्त्र प्रशस्ति पत्र एवं उपहार भेंटकर सम्मानित भी किया गया तथा जन्मदिन की बधाई दी गई।
कार्यक्रम के संबंध में मिथिलेश जायसवाल ने बताया कि आज लोग प्राकृतिक चीजों का अंधाधुंध दोहन कर रहे हो जो ठीक नहीं। जुलाई के महीने में भारी बारिश होती थी लेकिन आज देखो कड़क धूप जुलाई महीने में दिखाई दे रही। बारिश के आसार तक नहीं है । इसलिए सभी लोग प्राकृतिक को बचाने के लिए आगे आएं। कोई भी आयोजन हो उसमें पौधरोपण करें तथा पौधों की निगरानी भी करें जिससे पौधे बढ़े और बचे भी। मिथिलेश ने बताया कि लगातार कई वर्षों से हम अपने जन्मदिन पर पौधरोपण तथा पौध वितरण एवं पर्यावरण जागरूकता गोष्ठी को करते आ रहा हूं, लोगों में जागरूकता बढ़ रही हैं । पर्यावरण को बचाने के लिए लोग आगे रहे हैं। उन्होंने कहा कि कृषि विज्ञान केंद्र नानपारा हाल ही में नवसृजित केंद्र है। उसमें पौधों की संख्या नहीं थी इसलिए पौधरोपण के लिए कृषि विज्ञान केंद्र को चुना गया।
इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ के एम सिंह, डॉ सूर्य बली, डॉक्टर हर्षिता तथा विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष संदीप सिंह, हेमंत वर्मा, कृषि कल्याण केंद्र के अभिषेक मौर्य, राजेश जोशी, अमित कुमार, सुनील कुमार राजभर, वेदपाल, अशोक याद, संतोष वर्मा, दुर्गा प्रसाद शुक्ला, अनिल मौर्य, रवि जायसवाल, पंकज यादव ,संदीप त्रिपाठी, मनोज तिवारी, प्रभारी एडीओ पंचायत मंसाराम यादव, विजय जायसवाल, प्रदीप जायसवाल, अनुज जायसवाल, मुस्कान जायसवाल,सहित काफी संख्या में प्रकृति प्रेमी उपस्थित रहे ।