लखनऊ। राजधानी लखनऊ में अपनी मालकिन को काटकर मारने वाले अमेरिकन पिटबुल कुत्ते को नगर निगम की टीम ने अपने कब्जे कर लिया है। अब पिटबुल को नगर निगम के एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर में रखा जाएगा। निगम ने पिटबुल का लाइसेंस भी निरस्त कर दिया है।
गुरुवार सुबह-सुबह लखनऊ के बंगाली टोला इलाके में नगर निगम की एक टीम पहुंची। इसके बाद पिटबुल को जब्त करने की कवायद शुरू की गई। मालिक अमित त्रिपाठी ने पिटबुल के चेहरे को ढका और उसे नगर निगम की गाड़ी तक पहुंचाया। इसके बाद उसे नगर निगम के एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर में लाया गया। यहां पिटबुल को एक स्पेशल केज में रखा गया है।
लखनऊ नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि हमने पिटबुल के लाइसेंस को कैंसिल करके उसे जब्त कर लिया है और उसे स्पेशल केज में रखा गया है। साथ ही उसके स्वभाव पर रिसर्च करने के लिए चार लोगों के पैनल का गठन किया गया है। नगर निगम का यह पैनल इस बात का पता लगाने की कोशिश करेगा कि आखिर पिटबुल ने अपनी मालकिन को क्यों मार डाला।’
दरअसल लखनऊ में मंगलवार, 12 जुलाई को पिटबुल कुत्ते ने अपनी 80 साल की मालकिन सुशीला त्रिपाठी पर हमला कर दिया था। सुशीला उस वक्त घर में अकेली थी जबकि उनका बेटा अमित त्रिपाठी जिम गया हुआ था।
बुजुर्ग सुशीला को जिस तरह एक पालतू कुत्ते ने मौत के घाट उतार दिया उससे बंगाली टोले में हर कोई हैरान है। बुजुर्ग सुशीला जिस पालतू कुत्ते जान लुटाती थीं, बच्चों की तरह ख्याल रखती थीं, रोज उसे टहलाती और खाना देती थीं, उसी ने उन्हें निवाला बना लिया। घटना से हैरान पड़ोसी भी बस यही कहते रहे कि आखिर वह कैसे इतना ख्याल रखने वाली सुशीला पर हमलावर हो गया।
जब घर आया तब 2 महीने का था पिटबुल
सुशीला त्रिपाठी के घर में पिटबुल करीब 3-4 साल पहले आया था, जब वह घर लाया गया था तो केवल 2 महीने का था। अमित का कहना है कि ब्राउनी और मां दोनों ही एक दूसरे को बहुत चाहते थे। ऐसे में वह खुद ही नहीं समझ पा रहे हैं कि उनके पिटबुल ने ऐसा क्यों किया? अमित का कहना है कि वह पिटबुल डॉग को रखने के लिए बने सभी नियम कानून का पूरी तरह से पालन कर रहे थे।