लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुछ दिन पहले लखनऊ में बड़े ही जोर-शोर से लुलु मॉल का उद्घाटन किया गया लेकिन अब उसी मॉल में नमाज अदा की जा रही है। लोग जमीन पर बैठकर नमाज पढ़ रहे हैं। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जिसके बाद अखिल भारत हिंदू महासभा ने चेतावनी दी है कि अगर ऐसी घटना दुबारा हुई तो उनके कार्यकर्ता मॉल के भीतर सुंदरकांड का पाठ करने को विवश होंगे।
शहीद पथ पर लखनऊ के सबसे बड़े मॉल लुलु का 11 जुलाई को सीएम योगी ने उद्घाटन किया था। यहां हर दिन करीब 1 लाख लोग पहुंच रहे हैं। शुक्रवार को वॉट्सऐप और फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट किया गया। जिसमें मॉल के अंदर कुछ लोग नमाज पढ़ते हुए देखे गए। इसको लेकर अब प्रतिक्रियाएं शुरू हो चुकी है।
हिंदू संगठन सवाल उठ रहे हैं कि आखिर किसी मॉल में धार्मिक गतिविधियां कैसे की जा सकती हैं? खिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने कहा है कि लखनऊ के लुलु मॉल में नमाज पढ़ना उस आदेश का उल्लंघन है जिसके अनुसार सार्वजनिक स्थल पर नमाज नहीं पढ़ी जा सकती। पत्र में आरोप लगाया गया है कि मॉल में ‘साजिशन 70 प्रतिशत एक धर्म के लड़के व अन्य धर्म की लड़कियों की भर्ती की जाती है।’
हिंदू महासभा की ओर से शिशिर चतुर्वेदी ने कहा- “मॉल अब अपना असली रंग दिखा रहा है। ये मॉल पहले से ही इसी तरह की मूवमेंट के लिए सुर्खियों में रहा है। अब यूपी में भी यही हो रहा है। मॉल को मस्जिद की तरह इस्तेमाल करने का प्रयास हो रहा है। ऐसे मॉल पर कार्रवाई होनी चाहिए।”
वहीं लुलु मॉल की ओर से कहा गया- “हमें इस वीडियो का कोई अंदाजा नहीं है। हम उन लोगों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं। मॉल के अंदर हम इस बात की इजाजत बिल्कुल नहीं देते हैं।”
बता दें लखनऊ में बना लुलु मॉल सोमवार से ही आम लोगों के लिये खुला है। बीते रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने लुलु मॉल का उद्घाटन किया था। इस मौके पर योगी सरकार के कई मंत्री और अधिकारी भी मौजूद रहे थे। दो हजार करोड़ रुपये की लागत से लूलू मॉल 11 एकड़ में बन कर तैयार हुआ है। जो कि सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र में शहीद पथ पर करीब 22 लाख वर्गफीट में फैला हुआ है।