मिहींपुरवा(बहराइच)। जनपद में गुरूवार रात लावारिस मवेशियों से परेशान ग्रामीणों ने उन्हें स्कूल में बंद कर दिया। शुक्रवार सुबह सफाई कर्मी ने इसका वीडियो बनाया तो उसके साथ मारपीट की गई। सूचना पर सीओ नानपारा व मोतीपुर एसएचओ पुलिस बल के साथ पहुंचे और मवेशियों को बाहर निकलवाया।
बलहा ब्लॉक का बेल्हन महेश पुरवा इलाका मोतीपुर थाने में आता है। शुक्रवार सुबह महेश पुर स्थित विधालय में शैक्षिक स्टाफ पहुंचा तो गेट पर ताला लगा था। अंदर लावारिस मवेशियों का जमावड़ा था। छात्र छात्राओं का भी पहुंचना शुरू हो गया। स्कूल में मवेशियों की जानकारी पर लोगों की भीड़ लग गई। सफाई कर्मी बच्छराज झाड़ू लगाने पहुंचा तो गेट बंद देख बाहर से वीडियो बनाने लगा। ग्रामीणों द्वारा ऐसा करने से मना करने पर सफाईकर्मी और ग्रामीणों के बीच गहमागहमी भी हो गई। जिसके बाद लोगों ने सफाईकर्मी के साथ मारपीट कर दी।
प्रधान शिक्षक व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बच्चा सिंह ने घटनाक्रम की जानकारी सीओ व एसएचओ को दी। सूचना पर सीओ नानपारा डॉ. जग बहादुर यादव , एसएचओ मोतीपुर मुकेश कुमार सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे। जिसके बाद ताला खुलवा कर मवेशियों को बाहर निकाला गया। ग्रामीणों का कहन है कि गाँव में घूमते मवेशी की वजह से फसल बर्बाद हो रही है, ग्रामीणों ने प्रशासन से इस समस्या का शीघ्र निदान कराने की अपील भी किया है।