बहराइच। राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या की पसमांदा मुस्लिम समाज ने कड़ी निंदा की है। घटना के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
शुक्रवार को मुस्लिम संगठन पसमांदा मुस्लिम महाज के पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी मोतीपुर ( मिहीपुरवा ) को सौंपा है। संगठन के जिला प्रभारी मोहम्मद इमरान राईनी ने बताया कि आल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज उदयपुर की घटना की कड़े शब्दों में निंदा करता है। उन्होंने अपने ज्ञापन के जरिए कहा इस्लाम शांति और भाईचारे का मज़हब है। कुरआन और नबी स.अ. की जीवनी को अगर गौर से देखा जाए तो उन्होंने हमेशा लोगों को माफ किया है, उन्होंने कभी किसी को अपशब्द नही कहा है और न ही किसी को ठेस पहुँचाया।
इस दौरान जिला महासचिव इबादुल हक अन्सारी, नफीस अहमद, महबूब अली, मोहम्मद आरिफ, अनस अंसारी, मुन्नू अंसारी, मोहम्मद हामिद, इस्तिखार अंसारी, नूर मोहम्मद, मक्कू , आवेश अंसारी आदि मौजूद रहे।