मिहींपुरवा(बहराइच)। मोतीपुर थाना क्षेत्र में नानपारा- लखीमपुर हाईवे पर शुक्रवार सुबह ट्रक की टक्कर से ई-रिक्शा चालक की मौत हो गयी जबकि रिक्शा पर सवार दो महिलाएं घायल हो गयीं। हादसा होते ही चालक ट्रक सहित मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने लाश पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
मोतीपुर के गायघाट निवासी 40 वर्षीय शत्रोहन लाल पुत्र जगदीश प्रसाद ई रिक्शा से अपनी आजीविका चला रहा था। शुक्रवार को सुबह पांच बजे वह ई रिक्शा से मिहींपुरवा से दो महिला यात्रियों को बैठाकर मौजीपुरवा जा रहा था। मटिहा मोड़ के पास तेज रफ्तार ट्रक ने ई रिक्शा में टक्कर मार दी। इस हादसे में शत्रोहन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उस पर सवार महिलाएं दूर जा गिरीं।
इसके बाद ट्रक सड़क की पटरी पर खड़ी डॉ. वीरेन्द्र मौर्या की कार में टक्कर मारते हुए लखीमपुर की ओर फरार हो गया। गनीमत रही कि इस मारुति में कोई बैठा नहीं था।
सूचना मिलने पर दरोगा आफाक खां पुलिस बल के साथ पहुंचे। तब तक घायल महिलाएं जा चुकी थीं। शव की पहचान होते ही रोते बिलखते परिजन भी मौके पर पहुंच चुके थे। एसएचओ मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के भाई केदारनाथ मिश्रा की तहरीर पर फरार चालक के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है।