बहराइच। बहराइच के सिद्धनाथ मंदिर में विकासखंड मिहींपुरवा के छोटे से गांव मोतीपुर में रहने वाले अवधेश वर्मा की पुस्तक का विमोचन हुआ। मंदिर परिसर में महामण्डलेश्वर श्री श्री 1008 रविगिरि जी महाराज ने सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा की जीवनी “माटी से मुकुट तक” पुस्तक का विमोचन किया। युवा पीढ़ी में लोकप्रिय उपन्यासकार अवधेश वर्मा की “लव यू पापा” के बाद यह दूसरी कृति है।
पुस्तक “माटी से मुकुट तक” सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा के संपूर्ण जीवन पर आधारित है। इस समय युवाओं के बीच सबसे चर्चित उपन्यासकारों में अवधेश वर्मा काफी मशहूर हैं। इस पुस्तक की सबसे बड़ी विशेषता सहकारिता मंत्री का संपूर्ण जीवन संघर्ष है। युवा लेखक अवधेश वर्मा ने पुस्तक में सहकारिता मंत्री के जीवन संघर्ष और उनके गांव की माटी से निकलकर सत्ता के मुकुट तक पहुंचने की यात्रा को बहुत खूबसूरती से दर्शाया है। अवधेश की बड़ी विशेषता कि इनके लेखन में गांव की सौंधी माटी की झलक देखने को मिलती है। युवा लेखक अवधेश वर्मा अपने आकर्षक व्यक्तित्व एवं सहज और सरल भाषा की वजह से काफी लोकप्रिय है एवं ग्रामीण परिवेश को अपनी रचनाओं में जीवंत कर देते है। बचपन से ही उपन्यास में रूचि रखने वाले अवधेश ने अपनी पढ़ाई उत्तराखंड स्थित हरिद्वार के देव संस्कृति विश्वविद्यालय से पूरी की है। इस संस्थान से इन्होने पत्रकारिता की डिग्री हासिल कर बहुतेरे मीडिया संस्थानों में काम करने के बाद लेखन कला को अपने जीवन का आधार बना लिया। अवधेश अपने जीवन में अभी तक दो पुस्तकें लिख चुके हैं, भविष्य में भी अपनी गज़ब की लेखनी से गांव का नाम रोशन करने की तमन्ना है। विमोचन के इस मौके पर सहकारिता मंत्री के सुपुत्र गौरव वर्मा, सौरभ वर्मा, शिवेन्द्र वर्मा (गुलाब), इन्द्रकुमार वर्मा, शुभम आदि लोग उपस्थित रहे।